All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel eSim: फिजिकल सिम से हो गए हैं बोर तो ऐसे एक्टिवेट करें ई-सिम, यहां जानें पूरा तरीका

airtel

बीते कुछ सालों में ई-सिम टर्म का इस्तेमाल बहुत किया जाने लगा है। ऐसे में अगर आप भी अपनी एयरटेल फिजिकल सिम को ई-सिम में बदलना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फिजिकल सिम को ई-सिम में बदल सकते हैं। यहां आपको एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए तरीका बताया जा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने iPhone 14 सीरीज के साथ US में ई-सिम सपोर्ट वाले मॉडल पेश किए थे, जिसके बाद से ये टर्म काफी चर्चा में आ गया। आपको बता दें कि eSIM एक डिजिटल सिम कार्ड है, जो एक नियमित सिम की तरह ही काम करता है।

ये भी पढ़ें–RBI MPC Meet 2024 Update: UPI के जरिये भी कर पाएंगे कैश डिपॉजिट, आरबीआई जल्द शुरू करेगा यह सर्विस

हालांकि इसका सेटअप प्रोसेस अलग होता है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एयरटेल, eSIM को कैसे पा सकते हैं और आपने फोन में कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें–Senior Citizen Loan: 60 साल की उम्र के बाद भी आसानी से मिल जाएगा लोन, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

क्या है eSim ?

  • eSIM, एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल का संक्षिप्त रूप है। यह आपके डिवाइस में बने एक डिजिटल सिम कार्ड है, जो फिजिकल सिम कार्ड की जरुरत को खत्म कर देता है।
  • सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि एयरटेल eSIM आपका डिवाइस में सपोर्ट करता है कि नहीं। इसके लिए आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर से संपर्क कर सकते हैं या कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है।

ये भी पढ़ें–RBI MPC Meet 2024 Update: कारोबारी साल में 7 फीसदी रहेगी विकास दर, शक्तिकांत दास ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर जताया अनुमान

अपने एयरटेल फिजिकल सिम को eSIM में कैसे बदलें?

  • अगर आपके पास पहले से ही एयरटेल फिजिकल सिम है, तो आप इन स्टेप्स का पालन करके इसे eSIM में बदल सकते हैं।
  • अपने नंबर से 121 पर eSIM <रजिस्टर्ड ईमेल आईडी> टाइप करके मैसेज करें।
  • एयरटेल आपको एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजेगा।
  • अपने अनुरोध की पुष्टि करने के लिए उस संदेश का उत्तर ‘1’ नंबर के साथ दें।
  • उसके बाद, आपको एयरटेल से एक ईमेल मिलेगा जिसमें एक क्यूआर कोड होगा।
  • eSIM एक्टिवेशन के लिए QR कोड को स्कैन करें।

ये भी पढ़ें–सस्ता हो गया है सोना और चांदी! रिकॉर्ड तेजी के बाद आज मुनाफावसूली, चेक करें आज का भाव

एंड्रॉइड पर एयरटेल eSIM कैसे करें एक्टिवेट?

  • सबसे पहले फोन के सेटिंग आप्शन में जाकर मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • अब ऐड मोबाइल नेटवर्क बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद स्कैन QR कोड टैप करें।
  • अब एयरटेल eSIM QR कोड को स्कैन करें
  • इसके बाद अपने eSIM के लिए एक लेबल डाले।
  • आखिर में Add पर टैप करें।

ये भी पढ़ें–सस्ता हो गया है सोना और चांदी! रिकॉर्ड तेजी के बाद आज मुनाफावसूली, चेक करें आज का भाव

iOS पर एयरटेल eSIM कैसे एक्टिवेट करें?

  • सेटिंग आप्शन में जाकर मोबाइल सर्विस पर क्लिक करें।
  • अब ऐड eSim पर टैप करें।
  • इसके बाद एयरटेल eSIM QR कोड को स्कैन करें
  • अब अपने eSIM के लिए एक लेबल डाले।
  • आखिर में Add पर टैप करें।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top