एनआईए की टीम शनिवार सुबह पूर्वी मेदिनीपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी. एनआईए अधिकारी यहां दो आरोपियों को पकड़कर जब साथ ले जाने लगे, तब मौके पर करीब 150 ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उसने NIA अधिकारियों की गाड़ी पर पथराव कर दिया.
ये भी पढ़ें– IDFC फर्स्ट बैंक और LIC हाउसिंग फाइनेंस को झटका, RBI ने ठोका जुर्माना, क्या ग्राहकों पर होगा असर?
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. एनआईए ने बताया कि इस हमले में एजेंसी का एक अधिकारी घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम शनिवार सुबह यहां तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी. एनआईए अधिकारी यहां दो आरोपियों को पकड़कर जब उन्हें साथ ले जाने लगे, तब मौके पर करीब 150 ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उसने NIA अधिकारियों को रोकने के कोशिश की और गाड़ियों पर पथराव कर दिया.
यह घटना शनिवार तड़के करीब 5.30 बजे की है. एनआईए की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल को भी ले साथ गई थी. उनकी मदद से एनआईए की टीम गिरफ्त में लिए गए आरोपियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: क्या कम होगी आपकी EMI या बढ़ेगा बोझ? कल RBI सुनाएगा अपना फैसला
बता दें कि पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में 3 दिसंबर, 2022 को हुए विस्फोट में छप्परपोश घर ध्वस्त हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. एनआईए ने इस विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस के 8 नेताओं को तलब किया था.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आठों को अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था, क्योंकि वे पहले के समन में शामिल नहीं हुए थे, जिसमें उन्हें 28 मार्च को यहां के पास न्यू टाउन में एनआईए कार्यालय का दौरा करने का निर्देश दिया गया था.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस साल केंद्रीय जांच दल पर हमले की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम जब संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापा मारने गई थी, तब वहां उन पर हमला कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें– IMD Weather News: आंध्र प्रदेश में तापमान 43 पार; बिहार, बंगाल-कर्नाटक में हीट वेव, यहां बारिश के आसार
शाहजहां राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के करीबी बताए जाते हैं, जो करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. ईडी टीम के साथ गए केंद्रीय बल के जवानों पर भी हमला किया गया था. इस हमले में ईडी के तीन अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.