All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IMD Weather News: आंध्र प्रदेश में तापमान 43 पार; बिहार, बंगाल-कर्नाटक में हीट वेव, यहां बारिश के आसार

Weather News Today: सर्दियों का मौसम खत्‍म होते ही देश के विभिन्‍न हिस्‍सों खासकर मैदानी भागों में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दक्षिण से लेकर उत्‍तर, पूरब और पश्चिम भारत तपने लगा है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है.

नई दिल्‍ली. ठंड के बाद अब गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के मैदानी हिस्‍सों में तापमान 40 के पार जा चुका है. आंध्र प्रदेश में तो यह 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. बिहार से लेकर उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में हीट वेव जैसे हालात हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 अप्रैल तक इन राज्‍यों में मौसम का मिजाज तल्‍ख रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, पूर्वोत्‍तर भारत में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मालूम हो कि मौसम विभाग पहले ही इस सीजन भीषण गर्मी का प्रकोप रहने की आशंका जता चुका है. आईएमडी का पूर्वानुमान सही होता दिख रहा है. अप्रैल के पहले सप्‍ताह में ही अधिकांश राज्‍यों में तपिश बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: क्या कम होगी आपकी EMI या बढ़ेगा बोझ? कल RBI सुनाएगा अपना फैसला

देश के मैदानी क्षेत्र में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अप्रैल के शुरुआती सप्‍ताह में ही अधिकांश प्रदेशों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड जैसे प्रदेशों में लू के थपेड़े चलने लगे हैं. गंगा नदी के लगते क्षेत्रों में तपिश और बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार तक हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. आने वाले समय में तापमान में और वृद्धि देखी जा सकती है. बिहार के कई जिलों में तापमान अभी से ही बेकाबू होने लगा है. वहीं, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में गर्म हवा के थपेड़े चलने लगे हैं. ऐसे में आमलोगों को सावधानी के साथ बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें– इस साल 14% बढ़ सकती है आम की पैदावार, क्या घटेंगी दाल की कीमतें, जानें- आम से क्या है दाल का कनेक्शन?

India Hot Weather

भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों में तापमान बढ़ने लगा है. (@Indiametdept X अकाउंट से साभार)

दक्षिण-पश्चिम भारत में तपिश
उत्‍तर और पूरबी भारत के साथ ही दक्षिण और पश्चिम भारत में भी तपिश बढ़ने लगी है. आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में शुक्रवार को तापमान 44 (43.7) डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. वहीं, भुवनेश्‍वर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कर्नाटक के गुलबर्गा में भी गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया. महाराष्‍ट्र के सोलापुर में तापमान 43 के पार पहुंच गया. बता दें कि गर्मी की आहट के साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में पेयजल का संकट बढ़ गया. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तो हालात बदतर हो चुके हैं. वहीं, केरल में भी इसका असर देखा जाने लगा है.

ये भी पढ़ें– RBI Repo Rate Cut: FY25 में रेपो रेट में कब तक हो जाएगी कटौती? SBI अर्थशास्त्री ने लगाया अनुमान

पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वोत्‍तर के लिए राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि देश के इस हिस्‍से में 9 अप्रैल तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में पूर्वोत्‍तर भारत के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. बता दें कि गंगा से लगते मैदानी हिस्‍सों में कुछ सप्‍ताह पहले तक आंधी तूफान के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई थी. कई हिस्‍सों में ओलावृष्टि भी हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top