राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखें तो रक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे.
ये भी पढ़ें– कांग्रेस को झटके पर झटका, अब भाजपा की रिंग में दिखेंगे विजेंद्र सिंह, हुए पार्टी में शामिल
Rajnath Singh on Congress Manifesto: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहता है, लेकिन इसके प्रमुख विपक्षी दल का घोषणापत्र भारत को पीछे ले जाने की कोशिश में है.
रक्षा मंत्री ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक खास बातचीत में कहा कि एनडीए सरकार का दृष्टिकोण 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. मेरा मानना है कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे ले जाएगा.
ये भी पढ़ें– Loksabha Elections 2024: E-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर छाया आम चुनाव, राजनीतिक दलों की चुनावी सामग्री की ऑनलाइन धूम
भारत की ताकत को लेकर क्या बोले?
रक्षा के क्षेत्र में भारत की ताकत के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है. सभी हथियार, मिसाइल, टैंक और गोला-बारूद जो हम आयात करते थे, अब निर्यात किए जा रहे हैं. 2014 में हम 600 करोड़ रुपये की रक्षा सामग्री निर्यात करते थे. आज हम 31000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात कर रहे हैं, कुछ महीनों में लोगों को पता चल जाएगा कि हम आने वाले समय में कितना निर्यात करने की योजना बना रहे हैं.
सिंह ने बीजेपी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड और पूर्व में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें– Varun Gandhi Pilibhit: राजनीतिक सूर्यास्त है! भाजपा उम्मीदवार के तौर पर आखिर क्यों फिट नहीं बैठे वरुण गांधी?
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अगर आप कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखें तो रक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे.