All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google बताएगा झूठी है या सच्ची है जानकारी, असली-नकली फोटो की इन तरीकों से कर सकते हैं पहचान

google_search

गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आपके जेहन में भी इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट और इमेज की प्रमाणिकता को लेकर संदेह बना रहता होगा। क्या आप जानते हैं आप गूगल की मदद से सही और गलत जानकारी की पहचान कर सकते हैं। गूगल इमेज की मदद से किसी इमेज के सोर्स का पता लगाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही गलत जानकारियों का भी तेजी से प्रचार- प्रसार हो रहा है।

ये भी पढ़ें – Bharti Hexacom IPO: 94 रु पहुंचा भारती हेक्साकॉन का GMP, फटाफट चेक करें आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं, ये है तरीका

सवाल यह है कि गूगल का इस्तेमाल करने के दौरान यह कैसे जाना जाए कि जिस कंटेंट या फोटो को हम देख रहे हैं, वह फेक है या रियल। यानी कंटेंट की प्रामणिकता कैसे जांची जाए।

चुनावी सीजन के लिए क्या आप हैं तैयार

भारत में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव भी होंगे।

इस चुनावी सीजन में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर और भी ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि एक आम इंटरनेट यूजर भ्रामक जानकारियों को सच न समझ बैठे-

ये भी पढ़ें – BSE के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, एम-कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार

गूगल पर इन तरीकों से कंटेंट की प्रमाणिकता को चेक किया जा सकता है-

रिवर्स इमेज सर्च

अगर आपके पास कोई इमेज मौजूद है, जिसे चेक करना चाहते हैं कि यह असली है या नकली तो आप गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं-

  • इसके लिए गूगल इमेज पर आकर फोटो को अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही इस फोटो को अपलोड कर लेते हैं फोटो से जुड़ी सारी जानकारी नजर आने लगेगी।
  • find image source के साथ Google Exact matches में उन सारी वेबसाइट की जानकारी मिलेगी, जहां इमेज का इस्तेमाल हुआ होगा।

ये भी पढ़ें – Buzzing IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस लाएगी 5000 करोड़ का आपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, फुल डिटेल

इमेज सर्च

गूगल पर किसी इमेज को देख रहे हैं और असली और नकली का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो गूगल की मदद ले सकते हैं-

  • गूगल पर नजर आ रही इमेज पर तीन डॉट पर क्लिक कर इस इमेज की जानकारी ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।
  • जैसे ही इस ऑप्शन पर आते हैं डिस्प्ले पर चेक कर सकते हैं कि कोई फोटो कितना पुराना है।
  • साथ ही जान सकते हैं कि इस इमेज को किन-किन वेबसाइट ने इस्तेमाल किया है।
  • वेबसाइट सर्च
  • किसी वेबसाइट को लेकर ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो गूगल क्रोम पर पेज की सारी जानकारी ले सकते हैं-

ये भी पढ़ें– Wipro CEO ने इस्तीफा देने के बाद स्टाफ को लिखा 4 पन्नों का ईमेल, खोल डाले कई राज

  • इसके लिए किसी वेबसाइट क्रोम में ओपन करने के बाद टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन से Search This Page With Google सेलेक्ट करना होगा।
  • अब पेज के सोर्स के अलावा, More About this page से पेज के बारे में ज्यादा जानकारियां जुटा सकते हैं।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top