All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Paytm पेमेंट बैंक के MD और CEO सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी

paytm

Paytm Payments Bank News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) इन दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है.

ये भी पढ़ें– Weather Update: ईद से पहले कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट, दिल्‍ली में बारिश या लू

मुश्किलों में घिरी कंपनी Paytm पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है. चावला ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है. Paytm ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को इस इस्तीफे की सूचना दी. कंपनी ने कहा, ‘चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 अप्रैल, 2024 को इस्तीफा दे दिया. उन्हें 26 जून को कामकाजी घंटों के बाद PPBL से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो.’

चावला पिछले साल जनवरी में ही PPBL से जुड़े थे. हालांकि उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में RBI के सख्त निर्देशों की जद में आ गई. RBI ने 31 जनवरी को अपने आदेश में कहा था कि पीपीबीएल 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार न करे. बाद में यह समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी.

ये भी पढ़ें– RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लगा दिए कई बैन, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे खाते से पैसा; पढ़ें डीटेल

रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद Paytm के प्रवर्तक विजय शेखर शर्मा ने पिछले महीने PPBL के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ दिया और बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, पेटीएम पीपीबीएल को अपनी सहायक इकाई बताती है. Paytm ने कहा कि ओसीएल और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते एक मार्च, 2024 को खत्म कर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी दुकानदारों से जुड़ाव और यूपीआई सेवाएं बढ़ाने के लिए बैंकिंग भागीदारों के साथ सहयोग जारी रखे हुए है.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बृहस्पतिवार को ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के रूप में यूपीआई में भाग लेने की मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें– Swiggy की अनोखी सर्विस, पानी पर शुरू की फूड डिलीवरी, श्रीनगर के डल लेक में लीजिए खाने का आनंद

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (पीएसपी) बैंकों के रूप में कार्य करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top