All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने का बेहतरीन मौका, 1950 रुपये तक पहुंच सकता है भाव

HDFC

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर आज यानी सोमवार सुबह एचडीएफसी बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि, बैंक ने एचडीएफसी एजुकेशन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें– Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

बता दें पिछले हफ्ते एक नोट में नोमुरा इंडिया ने कहा कि सिंगापुर और हांगकांग में मिले संस्थागत निवेशकों को लगा कि एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत के लिए सबसे बुरा समय बीत चुका है।

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2024 में अब तक 15 फीसद की गिरावट आई है, जबकि एक साल में इनमें 10 फीसदी की गिरावट आई है। बैंक 20 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेगा।

एक्सपर्ट्स और ब्रोक्रेज फर्मों की राय: अगर एचडीएफसी बैंक को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोक्रेज फर्मों की राय की बात करें तो कुल 11 ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। एवरेज टार्गेट प्राइस 1782.83 रुपये पड़ रहा है, जो मौजूदा भाव 1447.90 रुपये से करीब 23 फीसद ऊपर है।

ये भी पढ़ें– मझोली और छोटी कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 2023-24 में शेयरों ने दिया 62 प्रतिशत रिटर्न

1950 रुपये तक पहुंच सकता है भाव: घरेलू ब्रोक्रेज फर्मा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने एक नोट में कहा है कि यह स्टॉक निकट अवधि में 34.68 फीसद उछल कर 1950 रुपये तक पहुंच सकता है। ब्रोक्रेज ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। इसके अलावा कुल 38 एनॉलिस्टों में से 21 ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है। जबकि, 14 ने Buy और 4 ने Hold रेटिंग दी है।

अगर लेटेस्ट अपडेट के बारे में बात करें तो बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एचडीएफसी बैंक स्विस चुनौती प्रक्रिया के पूरा होने के आधार पर खरीदार को अंतिम रूप देगा।

ये भी पढ़ें– पहले ही दिन दोगुना हो सकता है पैसा, इस IPO पर टूटे लोग, दांव लगाने का है मौका

भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी बैंक को एचडीएफसी एजुकेशन में पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) की हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी है, जो दो साल की अवधि के लिए तीन स्कूलों को सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top