Weather Update: अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भी देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुामन में इससे राहत मिलने की उम्मीद है. आंधी तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
नई दिल्ली. ईद को लेकर जारी उहापोह की स्थिति खत्म हो चुकी है. गुरुवार को देशभर में भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार ईद मनाया जाएगा. इस बीच, IMD ने मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. कहीं कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ, देश के कई हिस्सों में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. कुछ क्षेत्रों में तो लू जैसे हालात हैं. प्रभावित इलाकों के लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें– Swiggy की अनोखी सर्विस, पानी पर शुरू की फूड डिलीवरी, श्रीनगर के डल लेक में लीजिए खाने का आनंद
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा वेदर अपडेट में मध्य भारत के साथ ही देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम के तेवर में बदलाव आने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में 10 अप्रैल को ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 और 11 अप्रैल को तेज हवाल के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में 13 से 16 अप्रैल 2024 तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें– RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लगा दिए कई बैन, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे खाते से पैसा; पढ़ें डीटेल
ये भी पढ़ें– PM मोदी की फौजी टोपी कांग्रेस को खटकी, EC से कर दी शिकायत; जानिए क्या है आर्मी ड्रेस पर नियम?
कश्मीर में हिमपात तो हिमाचल में बारिश
IMD की ओर से जारी पूर्वानुमानों में देश के उच्च पर्वतीय प्रदेशों को लेकर भी संभावनाएं जताई गई हैं. इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 13 और 14 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही घाटी के कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है. मैसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक, हिमाचल और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. दूसरी तरफ, राजस्थान में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.