HDFC Bank Millennia Debit Card: एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन करने पर आप महीने में 400 रुपये और साल में 4,800 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Business Idea: गर्मी के सीजन में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू
नई दिल्ली. अगर आप डेबिट कार्ड (Debit Card) से ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजैक्शंस करते हैं और उस पर कैशबैक का फायदा भी लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. ऐसी स्थिति में एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन करने पर आप महीने में 400 रुपये और साल में 4,800 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं.
मिलेनिया डेबिट कार्ड के ग्राहकों को कैशबैक प्वाइंट मिलता है. एक कैशबैक प्वाइंट की वैल्यू 1 रुपये होती है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके कैशबैक प्वाइंट को रिडीम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे की खास व्यवस्था, यात्रियों को इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी फ्री में सुविधा
मिलेनिया डेबिट कार्ड के फीचर्स
- इस डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 1 से 5 फीसदी तक कैशबैक प्वाइंट्स
- सभी ऑफलाइन स्पेंड और वॉलेट रीलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक प्वाइंट
- सभी ऑनलाइन स्पेंड पर 2.5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट्स
- PayZapp और SmartBuy के जरिए स्पेंड करने पर 5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट्स
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices: हरियाणा-पंजाब में पेट्रोल की कीमत में हल्की गिरावट, देखें क्या है आपके राज्य का हाल
कैशबैक प्वाइंट को कैसे रिडीम करें
>> एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा.
>> इसके बाद Cards सेक्शन में जाना होगा.
>> इसके बाद Debit Cards सेलेक्ट करना होगा.
>> अब Enquire पर क्लिक करना होगा. फिर CashBack Enquiry and Redemption में जाकर Account Number सेलेक्ट करना होगा.
>> अब Continue पर क्लिक कर 400 के मल्टीपल में कैशबैक प्वाइंट डालना होगा. रिडीम करने बाद ये अमाउंट आपके एचडीएफसी सेविंग्स अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं.