जब तक निकलने का मौका मिल पाता तब तक कार में आग गई. कार में आग लगने से इसमें सवार रहे तीन महिलाओं और दो बच्चों की भी जान चली गई.
ये भी पढ़ें– BJP Vs Congress Manfesto: कांग्रेस से कितना अलग है बीजेपी का घोषणापत्र, जनता के लिए दोनों के वादों में क्या फर्क
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ़्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इसके बाद कार में आग लग गई. लोगों को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. देखते ही देखते कार में आग लग गई. इससे कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन महिलाएं, दो बच्चे भी शामिल हैं.
पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे कि फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आर्शीवाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन में आग लग गई.
ये भी पढ़ें– PM मोदी ने जिन टॉप गेमर्स से की मुलाकात, कौन हैं वो; कितने हैं उनके सब्सक्राइबर
अधिकारी ने बताया कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये और कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की झुलसकर मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे है.