All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UP Board Exam 2024-25: अगले साल कब होंगे एग्जाम? पढ़ें पूरी डिटेल

UP Board Exam 2024-25: साल 2025 में होने वाला यूपी बोर्ड एग्जाम की डेट जारी कर दी गई है. आइये प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम और बोर्ड एग्जाम की डेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

UP Board Exam 2024-25: यूपी बोर्ड 2024-25 एग्जाम के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसमें प्री एग्जाम, प्रक्टिकल एग्जाम और 10वीं-12वीं एग्जाम की तारीख भी बताई गई है. साथ ही यूपी बोर्ड से जुड़ी 27 हजार से ज्यादा स्कूलों की करियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा. इसे हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को दोपहर में दो पीरियड में आयोजित किया जाएगा. इसे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आयोजित करेगी. आइये बोर्ड एग्जाम डेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ेंयूपी बोर्ड का रिजल्ट इस दिन हो सकता है घोषित, कॉपी चेक का काम हो चुका है पूरा

यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 का पूरा शेड्यूल

10वीं-12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड लिखित एग्जाम का आयोजन जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में होगा. वहीं क्लास 9वीं और 11वीं के मार्क्स पोर्टल पर फरवरी 2025 में अपलोड किया जाएगा. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा. साथ ही एग्जाम का पूरा शेड्यूल बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

अर्धवार्षिक टेस्ट कब होगा?

अर्धवार्षिक एग्जाम का आयोजन अक्टूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में किया जाएगा. साथ ही एमसीक्यू सवालों पर आधारित मासिक टेस्ट का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. वहीं वर्णनात्मक सवालों पर आधारित मासिक टेस्ट का आयोजन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. साथ ही सिलेबस को भी जनवरी 2025 के फर्स्ट वीक में कंप्लिट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– KVS Balvatika: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में कैसे मिलता है एडमिशन, क्या है क्राइटेरिया? 16 नए बालवाटिका में होगा दाखिला  

इस साल कब हुआ था बोर्ड एग्जाम?

इस साल 2024 में यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं एग्जाम में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. एग्जाम का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच दो पालियों में किया गया था. आइये पिछले दस सालों की डेट्स के बारे में जानते हैं. यूपी बोर्ड बारहवीं एग्जाम 2023 में कुल 75,52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वालों में कुल 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के शामिल थे. वहीं 10वीं एग्जाम में कुल 89.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिसमें लड़कियां 93.34 प्रतिशत और लड़के 86.64 प्रतिशत पास हुए थे. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं 2022 में 85.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, इनमें 90 प्रतिशत लड़कियां और 81.21 प्रतिशत लड़के शामिल थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top