All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Mudra Yojana के तहत मिलेगा दोगुना Loan! लोकसभा चुनाव से पहले BJP Manifesto में हुई घोषणा

भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी करते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं. इनमें से एक है युवा उद्यमियों को सपोर्ट करने की योजना.

ये भी पढ़ें:- Sarkari Naukri: आरपीएफ में कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी, आवेदन शुरू

भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि अगली बार मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत मिलने वाले लोन (PM Mudra Loan) की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर देंगे. हालांकि, इसके लिए एक शर्त भी रखी है कि तरुण लोन के तहत जो अपना कर्ज चुकाएगा, उसे ही 20 लाख रुपये के लोन का फायदा मिलेगा.

घोषणा पत्र में क्या कहा है?

घोषणा पत्र में भाजपा ने लिखा है- ‘हमें अपने युवाओं की उद्यमशीलता पर अटूट भरोसा है. हम मुद्रा जैसी क्रेडिट योजनाओं का विस्तार करके युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त हम तरुण श्रेणी के कर्जों को समय पर चुकाने वाले उद्यमियों के लिए मौजूदा क्रेडिट सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक करेंगे.’

क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना?

रोजगार (Employment) को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने पीएम मुद्रा लोन (PM Mudra Loan) की शुरुआत की थी. मकसद ये था कि इसके जरिए उन युवाओं को आर्थिक मदद दी जा सके, जो पैसों की कमी के चलते अपना बिजनेस (Business) शुरू नहीं कर पाते हैं. 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को बैंक से अभी तक 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाया जाता है. अच्छी बात ये है कि मुद्रा लोन लेने के लिए किसी गारंटी की ज़रूरत नहीं होती है. साल 2015 से ही इस स्कीम के तहत गैर-कॉरपोरेट, नॉन-फार्म स्मॉल/माइक्रो एंटरप्राइजेज़ को लोन दिया जा रहा है. ये लोन कॉमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs, NBFCs देती हैं.

ये भी पढ़ें:- IRCTC के टूर पैकेज से करें नेपाल की सैर, किराए से लेकर ठहरने तक, जानें सभी डिटेल्स

जरूरत के हिसाब से मिलता है लोन

Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत अभी 3 तरह के लोन मिलते हैं- शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. शिशु लोन में आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है, जबकि किशोर लोन में आपको 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. अगर आपको इससे भी ज्यादा का लोन चाहिए तो आपको तरुण लोन लेना होगा, जिसमें आपको 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है.

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

मुद्रा एक रीफाइनेंसिंग संस्था है, ये सीधे लोन नहीं देती है, बल्कि इसके जरिए बैंक लोन देते हैं. इसका फायदा लेने के लिए आपको किसी भी बैंक, NBFC, MFIs (माइक्रोफाइनेंस संस्थानों) के करीबी ब्रांच पर जाना होगा और फॉर्म भरना होगा. आप ऑनलाइन ऐप्लीकेशन भी डाल सकते हैं, जिसके लिए आपको Udyamimitra portal (www.udyamimitra.in) पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज होने चाहिए.

ठगों से रहें सावधान

ठगी की शिकायतों के चलते पीएम मुद्रा लोन की वेबसाइट पर एक अलर्ट मैसेज भी आता है, जिसमें लिखा होता है- ‘मुद्रा लिमिटेड, मुंबई की तरफ से मुद्रा लोन नहीं दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- Cyber Fraud: ई-चालान का मैसेज आते ही लिंक पर तुरंत नहीं करें क्लिक, पहले करें ये काम

यह लोन बैंक, एनबीएफसी, एमएफआई की तरफ से दिए जाते हैं. इन लोन के लिए मुद्रा की तरफ से कोई भी एजेंट या मिडलमैन नियुक्त नहीं किए गए हैं. जो लोग पीएम मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह ऐसे एजेंट्स से बचकर रहें.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top