All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Cyber Fraud: ई-चालान का मैसेज आते ही लिंक पर तुरंत नहीं करें क्लिक, पहले करें ये काम

Cyber fraud

Cyber Fraud: डिजिटल दुनिया के इस दौर में जितनी तेजी से काम हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर ठग भी बढ़ते जा रहे हैं. एक सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट कोई दूर बैठा शख्स खाली कर देता है, जब तक आपको कुछ पता चले तब तक पूरा खेल हो चुका होता है.

ये भी पढ़ें:- महिला के साथ सस्‍ते टिकट से एक यात्री और कर सकता है फर्स्‍ट एसी में सफर! जानें रेलवे यह नियम

ऐसे में आपको हर वक्त सावधान रहने की जरूरत है. आजकल साइबर ठग कई तरह से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. किसी न किसी बहाने से लिंक लोगों के फोन पर भेजा जाता है और इसे क्लिक करते ही बैंक खाता खाली हो जाता है. ऐसा ही एक फ्रॉड ऑनलाइन चालान के बहाने हो रहा है, जिसमें लोगों के फोन पर ई-चालान का मैसेज जाता है और जो इस पर क्लिक करता है, उसके साथ ठगी हो जाती है. 

कैमरे से होता है ई-चालान

आजकल हर रेड लाइट और सड़क पर कैमरे लगे हुए हैं, अगर आपने किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया तो ये तुरंत आपकी फोटो लेते हैं और कंट्रोल रूम को भेज देते हैं. जिसके बाद आपका चालान हो जाता है, इसे ई-चालान कहते हैं. ई-चालान कटने का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. जिसमें एक लिंक होता है, ऊपर लिखा होता है कि आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा है और आपका चालान किया गया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको चालान की पूरी डीटेल मिलती है, साथ ही फोटो भी अटैच होती है. यहीं से आप अपने चालान का पेमेंट भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- IRCTC के टूर पैकेज से करें नेपाल की सैर, किराए से लेकर ठहरने तक, जानें सभी डिटेल्स

तुरंत क्लिक करते हैं लोग

अब इसी लिंक का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं. एक रैंडम नंबर से लोगों को चालान जैसा ही एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें बताया जाता है कि आपका ई-चालान हुआ है. आमतौर पर लोग तुरंत ये जानना चाहते हैं कि किस बात का चालान किया गया है, यही वजह है कि लोग तुरंत इस लिंक पर क्लिक कर लेते हैं, जो उनके लिए कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. 

बचने के लिए क्या करें?

अब अगर आपके फोन पर भी ई-चालान का कोई ऐसा मैसेज आता है तो आप इस पर तुरंत क्लिक न करें. आप सबसे पहले अपने फोन से ही ई-चालान की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको सिर्फ अपनी गाड़ी का नंबर और लाइसेंस के आखिरी कुछ नंबर डालने होते हैं.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: ओडिशा में हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी, इन राज्यों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश का अनुमान

इसके बाद आपके सामने ई-चालान की पूरी डीटेल आ जाती है. अगर वाकई चालान हुआ है तो आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, नहीं तो आपको सारी जानकारी इसी वेबसाइट से मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top