यामाहा मोटर इंडिया 1.51 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस) के साथ Yamaha Aerox 155 Version S को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
Yamaha Aerox 155 Version S: यामाहा मोटर इंडिया में भारत में अपने मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर Yamaha Aerox 155 Version S को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है. इस स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें कीलैस इग्निशन सिस्टम शामिल है यानी बिना चाबी के स्टार्ट बटन दबाकर इस बाइक को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसके साथ कम्पनी ने बताया है कि लेटेस्ट वर्जन में इमोबिलाइजर सिस्टम भी है जो स्कूटर की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.
ये भी पढ़ें– फॉर्च्यूनर और इनोवा से भी सस्ती मिलेगी Tesla की कार! भारत को लेकर क्या है एलन मस्क का प्लान
Yamaha Aerox 155 Version S दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है, जो की यामाहा प्रीमियम ब्लू स्क्वेयर आउटलेट्स पर उपलब्ध है. इसके साथ यदि इस बाइक के पावर की बात करें तो इसमें 155 सीसी ब्लू कोर इंजन दिया गया है और साथ ही यह सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है. इसका फॉर स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, SOHC (सिंगल ओवरहेड कैम्षाफ्ट), 4-वाल्व मोटर दिया गया है, जो इसे14.8bhp और 13.9Nm का टॉर्क पावर ता है. इसके साथ इसमें ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम भी दिया गया है.
क्या है Yamaha Aerox 155 Version S के फीचर?
यामाहा मोटर में एयरोक्स 155 वर्जन एसए में फर्स्ट इन क्लास ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है, जो ब्लूटूथ से लैस है. हालांकि एयरोक्स 155 वर्जन एस मोटोजीपी एडिशन से थोड़ा अधिक महंगा है. वहीं इस स्कूटर के लुक की बात करें तो इसका लुक बहुत ही स्पोर्टी रखा गया है और साथ ही इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें– मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकीं ये 25 कारें, लिस्ट में टॉप पर पंच; आखिर में Hyryder
Officenewz से ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp चैनल को सब्स्क्राइब करें. यहां क्लिक करें और अपनी मनपसंद अपडेट पाएं