All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकीं ये 25 कारें, लिस्ट में टॉप पर पंच; आखिर में Hyryder

Top 25 Selling Cars: मार्च 2024 की टॉप 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की 10 कारें हैं, वहीं टाटा मोटर्स की 4 और महिंद्रा की 4 कारें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Mahindra Scorpio N पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, यहां जानें किस वेरिएंट पर है कितनी छूट

Top 25 Selling Cars In March 2024: मार्च 2024 की टॉप 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की 10 कारें हैं, वहीं टाटा मोटर्स की 4 और महिंद्रा की 4 कारें शामिल हैं. इसके अलावा हुंडई की 3, किआ की 2 और टोयोटा की 2 कारें शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि काफी लंबे समय बाद इस बार टॉप दो कारों में कोई भी मारुति सुजुकी की कार नहीं है. 

17,547 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा पंच मार्च 2024 की बेस्ट सेलिंग कार है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा है, जिसकी 16,458 यूनिट्स बिकी हैं. क्रेटा के बाद वैगन आर, डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो जैसी चार मारुति कारें हैं. इसके बाद 7वें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो एन और क्लासिक) की जोड़ी है. 

ये भी पढ़ें– महिंद्रा थार की छुट्टी करने आ रही Jeep की मिनी एसयूवी, ऑफ-रोडिंग में देगी तगड़ा मुकाबला, 4-व्हील ड्राइव से होगी लैस

टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारें (मार्च 2024)

1-  Tata Punch की 17,547 यूनिट्स बिकीं
2- Hyundai Creta की 16,458 यूनिट्स बिकीं
3- Maruti Wagon R की 16,368 यूनिट्स बिकीं
4- Maruti Dzire की 15,894 यूनिट्स बिकीं
5- Maruti Swift की 15,728 यूनिट्स बिकीं
6- Maruti Baleno की 15,588 यूनिट्स बिकीं
7- Mahindra Scorpio N + Classic की 15,151 यूनिट्स बिकीं
8- Maruti Ertiga की 14,888 यूनिट्स बिकीं
9- Maruti Brezza की 14,614 यूनिट्स बिकीं
10- Tata Nexon की 14,058 यूनिट्स बिकीं
11- Maruti Fronx की 12,531 यूनिट्स बिकीं
12- Maruti Eeco की 12,019 यूनिट्स बिकीं
13- Maruti Grand Vitara की 11,232 यूनिट्स बिकीं
14- Mahindra Bolero की 10,347 यूनिट्स बिकीं
15- Toyota Innova Crysta + HyCross की 9900 यूनिट्स बिकीं
16- Hyundai Venue की 9614 यूनिट्स बिकीं
17- Maruti Alto की 9332 यूनिट्स बिकीं
18- Kia Sonet की 8750 यूनिट्स बिकीं
19- Hyundai Exter की 8475 यूनिट्स बिकीं
20- Kia Seltos की 7912 यूनिट्स बिकीं
21- Mahindra XUV700 की 6611 यूनिट्स बिकीं
22- Tata Tiago की 6381 यूनिट्स बिकीं
23- Mahindra Thar की 6049 यूनिट्स बिकीं
24- Tata Altroz की 5985 यूनिट्स बिकीं
25- Toyota Hyryder की 5965 यूनिट्स बिकीं

ये भी पढ़ें– Discount On Tata: टाटा मोटर्स की एसयूवी पर April 2024 में मिल रहे लाखों रुपये के ऑफर्स, जानें डिटेल

गौरतलब है कि लिस्ट की टॉप कार टाटा पंच अभी पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है. हाल ही में 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने के बाद इस माइक्रो एसयूवी ने बाजार में काफी ध्यान आकर्षित किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top