All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Post Office Schemes: जितना ब्‍याज 5 साल की FD पर मिलता है, उतना तो महिलाएं इस स्‍कीम से सिर्फ 2 साल में ले लेंगी

Post Office FD Vs MSSC: बैंक की तरह पोस्‍ट ऑफिस में भी कई तरह की स्‍कीम्‍स चलाई जाती हैं और इन स्‍कीम्‍स पर अच्‍छा खासा ब्‍याज मिलता है. साथ ही आपकी निवेश की गई रकम पर कोई रिस्‍क भी नहीं होता. अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट वाली किसी स्‍कीम को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस में आपको ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स मिल जाएंगी. पोस्‍ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) उनमें से एक है. आपको यहां 1,2,3 और 5 साल तक की एफडी का ऑप्‍शन मिलता है. ब्‍याज दर सबसे ज्‍यादा 5 साल की एफडी में है. इस पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है.

ये भी पढ़ें : Stock Market Holiday: रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट में आज रहेगी छुट्टी, कमोडिटीज मार्केट में दूसरे सेशन में होगा कामकाज

लेकिन अगर महिलाएं पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना चाहती हैं, तो उनके लिए एक खास स्‍कीम भी उपलब्‍ध है. हम बात कर रहे हैं महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) की. इस स्‍कीम में महिलाओं को सिर्फ 2 साल के लिए निवेश करना होता है और उन्‍हें ब्‍याज 7.5 फीसदी के हिसाब से ही दिया जाता है. यानी जितनी ब्‍याज दर 5 साल की एफडी पर मिल रही है, महिलाओं को वही ब्‍याज दर सिर्फ दो साल की इस स्‍कीम पर मिल जाएगी. ऐसे में उन्‍हें पैसा भी लंबे समय तक जमा नहीं करना होगा. जानिए MSSC के फायदे.

किस उम्र की महिलाएं कर सकती हैं निवेश?

महिला सम्‍मान बचत योजना के तहत कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है. 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता-पिता इस खाते को खुलवा सकते हैं. यानी हर उम्र की महिला इस स्‍कीम का लाभ ले सकती है.ये स्‍कीम महिलाओं को बचत के लिए प्रेरित करने वाली म है. इस स्‍कीम में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का लाभ मिलता है और ब्‍याज की गणना तिमाही आधार पर होती है. ऐसे में इस स्‍कीम के जरिए महिलाओं को जमा रकम पर अच्‍छा खासा मुनाफा हो जाता है.

ये भी पढ़ें : Bandhan Bank: आखिर क्यों गिरते ही जा रहे बंधन बैंक के शेयर, 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे

कितने के डिपॉजिट पर कितने रुपए का फायदा मिलेगा?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर (Mahila Samman Saving Certificate Calculator) के हिसाब से देखें तो इस स्‍कीम में अगर महिलाएं 50,000 रुपए निवेश करती हैं तो इस पर दो साल में 8011 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 58,011 रुपए मिलेंगे. अगर 1,00,000 रुपए का निवेश करेंगी तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से मैच्‍योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे. 

1,50,000 रुपए डिपॉजिट करती हैं तो आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे यानी 24,033 रुपए आपको सिर्फ ब्‍याज के मिलेंगे और अगर 2,00,000 रुपए इस स्‍कीम में निवेश किए तो तो 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से दो साल बाद निवेशित रकम पर 32,044 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 2,32,044 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : 23 अप्रैल को खुलेगा इस कंपनी का 650 करोड़ रुपये का IPO; 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया दाम

एक साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा

ये स्‍कीम दो साल में मैच्‍योर होती है. दो साल बाद आपको ब्‍याज समेत अपनी जमा रकम वापस मिल जाती है. लेकिन अगर आपको बीच में ही पैसों की जरूरत पड़ जाए तो 1 साल पूरा होने के बाद आप जमा किए गए पैसों का 40 फीसदी तक निकाल सकती हैं. यानी अगर आपने 2 लाख रुपए जमा किए हैं तो एक साल बाद आप 80 हजार रुपए की निकासी कर सकती हैं.

कैसे खुलवा सकते हैं खाता?

MSSC अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको‍ किसी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस की शाखा में जाना होगा. यहां आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म-1 भरना होगा. साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स की कॉपी और अन्‍य जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स देने होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top