All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Holiday: रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट में आज रहेगी छुट्टी, कमोडिटीज मार्केट में दूसरे सेशन में होगा कामकाज

stock_market

Stock Market Holiday: रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट में आज कामकाज नहीं होगा. हालांकि, कमोडिटीज मार्केट में दूसरे सेशन में कारोबार होगा, जबकि फर्स्ट सेशन में कारोबार नहीं होगा.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए खुश होने वाली खबर, बहुत सह लिया घाटा, अब इस भाव से आएगी तेजी, जानिए नया टारगेट

Stock Market Holiday: भारतीय शेयर मार्केट आज, बुधवार, 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर बंद है. भारतीय इक्विटी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा, क्योंकि दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) राम नवमी के अवसर पर आज बंद हैं.

BSE और NSE की आधिकारिक वेबसाइटों पर 2024 में ट्रेडिंग छुट्टियों की सूची में 17 अप्रैल, बुधवार को राम नवमी की छुट्टी शामिल है. इसलिए, शेयर मार्केट के निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि BSE और एनएसई पर कोई व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी क्योंकि भारतीय शेयर मार्केट में आज स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं.

BSE के अनुसार, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और ब्याज दर डेरिवेटिव सेगमेंट आज कारोबार के लिए बंद हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट आज केवल सुबह के सत्र के लिए बंद है, जबकि शाम का सत्र खुला रहेगा.

एमसीएक्स पर आज शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक कमोडिटी मार्केट में कारोबार शुरू होगा.

शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट 2024 के अनुसार, अप्रैल 2024 में कोई और कारोबारी अवकाश नहीं होगा और अगला शेयर मार्केट अवकाश 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर होगा.

ये भी पढ़ें– LIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

मई 2024 में शेयर मार्केट की छुट्टियां

मई 2024 में शेयर मार्केट में दो छुट्टियां होंगी. पहला शेयर मार्केट अवकाश 1 मई को महाराष्ट्र दिवस समारोह के लिए है, जबकि मई में दूसरा शेयर मार्केट अवकाश 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव के कारण घोषित किया गया है.

भारतीय शेयर मार्केट न्यूज

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर मार्केट सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही और मंगलवार को आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62% गिरकर 72,943.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 124.60 अंक या 0.56% गिरकर 22,147.90 पर बंद हुआ.

ब्रॉडर मार्केट्स में, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने फ्रंटलाइनर्स से बेहतर प्रदर्शन किया और 0.75% बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.09% कम हुआ.

भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट ईरान-इजरायल संघर्ष के कारण मध्य-पूर्व क्षेत्र में तनाव बढ़ने, अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार बढ़ने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा लगातार बिकवाली के कारण आई है.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Jio Financial, JSW Infra, Gujarat Gas, Ambuja Cement सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

एक्सचेंजों पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने नेट तौर पर 4,468.09 करोड़ के भारतीय शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,040.38 करोड़ के नेट शेयर खरीदे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top