All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सात, आठ नहीं 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज दे रहा ये एनबीएफसी, इन लोगों के पास कमाई का अच्छा मौका

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज में 0.05 फीसदी से 0.20 फीसदी तक इजाफा किया है. नई ब्याज दरें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें :RBI New Rules: कोई नहीं रख पाएगा आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा, इस तैयारी में जुटा आरबीआई

नई दिल्ली. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर जबरदस्त ब्याज पाना चाहते हैं, तो श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) बड़ा मौका दे रहा है. भारत के बड़े रिटेल एनबीएफसी में से एक श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस एनबीएफसी ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज में 0.05 फीसदी से 0.20 फीसदी तक इजाफा किया है.

एनबीएफसी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नई ब्याज दरें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं. पोटेंशियल रिटर्न अब 9.40 फीसदी सालाना तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंHDFC Bank का चौथी तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, 1950% के बंपर डिविडेंड का ऐलान; जानें पूरी डीटेल

वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को ज्यादा फायदा
60 साल और उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 फीसदी प्रति वर्ष अतिरिक्त ब्याज भुगतान किया जाएगा. महिला जमाकर्ताओं को 0.10 फीसदी प्रति वर्ष अतिरिक्त ब्याज भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड एफडी के सभी रिन्यूअल पर प्रति वर्ष अतिरिक्त 0.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है.

डिपॉजिट ऑप्शन
न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये से शुरू होता है और 1,000 रुपये के मल्टीपल में जमा स्वीकार किए जाते हैं. क्‍यूमुलेटिव और नॉन-क्‍यूमुलेटिव दोनों डिपॉजिट विकल्प उपलब्ध हैं, जो मासिक से वार्षिक तक ब्याज भुगतान में लचीलापन प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें :अगर आपने लिया है जॉइंट होम लोन तो बहुत आसानी से बचा सकते हैं 7 लाख तक का टैक्‍स, समझ लीजिए कैलकुलेशन

श्रीराम फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे अप्लाई करें

  • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • निवेश राशि, टेन्योर और PAN डिटेल दर्ज करें.
  • अपना पेमेंट पूरा करें और अपना केवाईसी और बैंक डिटेल दर्ज करने के लिए प्रोसीड करें.
  • फिक्स्ड डिपॉजिट की एक्नॉलेजमेंट प्राप्त करें.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top