All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank का चौथी तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, 1950% के बंपर डिविडेंड का ऐलान; जानें पूरी डीटेल

HDFC

HDFC Bank Q4 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में 40 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. निवेशकों को 1950 फीसदी के डिविडेंड का भी तोहफा मिला है.

ये भी पढ़ें :अगर आपने लिया है जॉइंट होम लोन तो बहुत आसानी से बचा सकते हैं 7 लाख तक का टैक्‍स, समझ लीजिए कैलकुलेशन

HDFC Bank Q4 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटड आधार पर नेट प्रॉफिट 40% उछाल के साथ 176.2 बिलियन रुपए रहा. स्टैंडअलोन आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 16511 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 1950 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर इस हफ्ते 1531 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

HDFC Bank Q4 Results स्टैंडअलोन

ये भी पढ़ें :RBI New Rules: कोई नहीं रख पाएगा आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा, इस तैयारी में जुटा आरबीआई

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 37.1% उछाल के साथ 16511 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 12047 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 16372 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 15762 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 15935 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 19430 करोड़ रुपए था.

इंटरेस्ट मार्जिन 3.44% रहा

Q4 में HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम स्टैंडअलोन आधार पर 24.5% उछाल के साथ 29076 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 233.5 बिलियन रुपए थी. दिसंबर तिमाही में यह 28471 करोड़ रुपए थी. नेट इंटरेस्ट मार्जिन टोटल असेट्स का 3.44% रहा और इंटरेस्ट अर्निंग असेट्स का 3.63% रहा.

ये भी पढ़ें :Canara Bank Stock Spit: 15 मई को स्प्लिट होगा बैंक का शेयर, 1 के बदले मिलेंगे 5 स्टॉक्स

बैंक की असेट क्वॉलिटी कैसी है?

असेट्स क्वॉलिट की बात करें तो  ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 1.24% रहा जो दिसंबर तिमाह में 1.26% और एक साल पहले 1.12% था. नेट NPA की बात करें तो यह नेट एडवांस का 0.33% रहा जो एक साल पहले 0.27% और दिसंबर तिमाही में 0.31% था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 0.49% रहा जो दिसंबर तिमाही में समान था. एक साल पहले यह 0.53% था.

ये भी पढ़ें : 23 अप्रैल को खुलेगा इस कंपनी का 650 करोड़ रुपये का IPO; 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया दाम

HDFC Bank Dividend Details

HDFC Bank के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 1950 फीसदी यानी प्रति शेयर 19.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 मई को रिकॉर्ड डेट (HDFC Bank Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. AGM की बैठक में इसपर मुहर लगने के बाद निवेशकों को मिलेगा. बैंक ने इससे पहले FY23 में 19 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था.

ये भी पढ़ें : Bandhan Bank: आखिर क्यों गिरते ही जा रहे बंधन बैंक के शेयर, 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top