यूपीएससी 2025 में भर्ती के लिए कौन कौन से एग्जाम लेगा. सभी एग्जाम की डिटेल देखें.
UPSC Exam Calender 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने UPSC exam calendar 2025 जारी कर दिया है. आयोग ने कैलेंडर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है. upsc की ओर से जारी एग्जाम कैंलेंडर के मुताबिक आयोग ने उन रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिनके जरिए 2025 में भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें– CBSE बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम, नोट करें तारीख
UPSC calendar 2025 में नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, टेंटेटिव एग्जाम डेट्स दी गई हैं. UPSC एग्जाम कैलेंडर 2025 की शुरुआत में बताया गया है reserved UPSC RT 11 जनवरी 2025 को होगा. Combined Geo-Scientist (Prelims) और Engineering Services (Prelims) एग्जाम 9 फरवरी 2025 के लिए शेड्यूल किए गए हैं.
NDA, NA 1 एग्जाम 2025 के लिए 13 अप्रैल 2025 डेट तय की गई है. कैलेंडर में CBI (DSP) LDCE, CISF AC(EXE) LDCE, CDS 1, 2,जैसे अन्य एग्जाम की डेट को लेकर भी जानकारी दी गई है. सिविल सर्विस एग्जाम का प्रिलिम्स एग्जाम 25 मई को हागा.
ये भी पढ़ें– UP Board Exam 2024-25: अगले साल कब होंगे एग्जाम? पढ़ें पूरी डिटेल