Apple iPhone 16 लाइनअप को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं अपकमिंग मॉडल्स को लेकर क्या जानकारियां सामने आई हैं.
नई दिल्ली. Apple के नए iPhone आमतौर पर एक तय समय पर लॉन्च किए जाते हैं. ये समय हर साल सितंबर का होता है. हालांकि, कई बार इस पैटर्न में बदलाव होता है. जैसे iPhone 12 और iPhone 14 Plus दोनों की लॉन्चिंग अक्टूबर में की गई थी. क्योंकि, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन की दिक्कत थी. फिलहाल अपकमिंग लाइनअप यानी iPhone 16 के बारे में बात करते हैं.
ये भी पढ़ें:- HMD ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू Smartphone, डिजाइन भी झक्कास; कीमत 15 हजार से कम
कीमत की बात करें तो अभी तक लीक्स के जरिए आई जानकारियों के मुताबिक iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये हो सकती है. वहीं, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 87,990 रुपये और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये तक हो सकती है.
लीक्स के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक ये भी सामने आया है कि iPhone 16 के डिजाइन में एक बड़ा बदलाव इसकी स्क्रीन को लेकर हो सकता है. फिलहाल iPhone 12 से लेकर अभी अभी तक डिस्प्ले साइज में कोई खासा बदलाव नहीं देखा गया है. हालांकि, ट्रस्टेड लीकर्स ने ये सजेस्ट किया है कि iPhon1 6 में थोड़ी बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है. लीक्स के मुताबिक 16 Pro में 6.3-इंच डिस्प्ले और 16 Pro Max में 6.9-इंच पैनल मिल सकता है. हालांकि, लोवर मॉडल्स में पहले ही जैसे डिस्प्ले मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत है 10 हजार से कम, 1 हजार की वॉच भी मिलेगी फ्री
कैमरे की बात करें तो iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में कैमरा को लेकर भी काफी बड़ा अपडेट मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें या टेट्रा-प्रिज्म टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ ही इन मॉडल्स में 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी हो सकता है. इनसे लो-लाइट कंडीशन में अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- अब सबके बस की बात होगी मुड़ने वाला फोन खरीदना! आ रहा है दो स्क्रीन वाला गजब का मोबाइल
बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 16 और 16 Plus में 8GB रैम देखने को मिल सकता है. साथ ही इनमें A17 Pro प्रोसेसर दिया जा सकता है. हालांकि, इससे प्रोसेसर से बैटरी कम मिल सकती है. इसके अलावा iPhone 16 Pro मॉडल्स में Wi-Fi 7 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है.