All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

HMD ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू Smartphone, डिजाइन भी झक्कास; कीमत 15 हजार से कम

HMD Pulse series को लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में तीन फोन शामिल हैं – HMD Pulse, Pulse+, और Pulse Pro. ये कंपनी खास बात ये है कि ये फोन यूजर-रिपेयर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. सबसे बेसिक Pulse मॉडल (4GB RAM और 64GB स्टोरेज) की कीमत करीब ₹12,500 (लगभग €140) है.

HMD कंपनी ने अपने ब्रांड के तहत पहनी स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च की है, जिसका नाम Pulse सीरीज है. इस सीरीज में तीन फोन शामिल हैं – HMD Pulse, Pulse+, और Pulse Pro. ये कंपनी खास बात ये है कि ये फोन यूज़र-रिपेयर करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. यानी आप जरूरत पड़ने पर बैटरी बदलने या स्क्रीन को खुद से ठीक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी iFixit नाम की वेबसाइट से सेल्फ-रिपेयर किट बेचेगी.

ये भी पढ़ें– 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत है 10 हजार से कम, 1 हजार की वॉच भी मिलेगी फ्री

HMD Pulse series price

सबसे बेसिक Pulse मॉडल (4GB RAM और 64GB स्टोरेज) की कीमत करीब ₹12,500 (लगभग €140) है. Pulse+ की शुरुआती कीमत ₹14,200 (लगभग €159) है. सबसे फीचर्ड वाला Pulse Pro मॉडल (6GB RAM और 128GB स्टोरेज) की कीमत ₹16,100 (लगभग €180) है.

HMD Pulse and HMD Pulse+ specifications

HMD Pulse और Pulse+ फोन में 6.65 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जो एक बार में बहुत सारी चीज़ें दिखा सकती है. इसकी खासियत ये है कि ये बहुत स्मूथ चलती है (90Hz refresh rate), चौड़ाई ज़्यादा है (20:9 aspect ratio) और सूरज की रोशनी में भी अच्छी दिखाई देती है (600nits peak brightness). रिजॉल्यूशन 1612 x 720 pixels है और सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन में एक छोटा सा कटआउट दिया गया है. ये दोनों फोन UNISOC T606 चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें 6GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है. आप माइक्रोSD कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें– अब सबके बस की बात होगी मुड़ने वाला फोन खरीदना! आ रहा है दो स्क्रीन वाला गजब का मोबाइल

ये दोनों फोन नये Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और कंपनी का कहना है कि आने वाले 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, USB चार्जिंग पोर्ट, लोकेशन सर्विस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो, HMD Pulse में 13MP का मेन कैमरा है और एक और कैमरा जो फोटो में बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट देता है. वहीं Pulse+ में 50MP का मेन कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर, अच्छी आवाज़ के लिए OZO ऑडियो फीचर, धूल और पानी से हल्की सुरक्षा (IP52 रेटिंग), और एक स्पीकर दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Vivo V30e Launch Date: इस तारीख को भारत में लॉन्च हो रहा Vivo V30e, संभावित कीमत और स्पेक्स जानें

HMD Pulse Pro specifications

Pulse Pro में 6.65 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 pixels है. ये काफी ब्राइट डिस्प्ले है (600 nits) और सेल्फी कैमरे के लिए स्क्रीन में एक छोटा सा कटआउट दिया गया है. Pulse Pro में UNISOC T606 प्रोसेसर है और साथ में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे आप माइक्रोSD कार्ड से और बढ़ा सकते हैं. ये भी नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी का कहना है कि आने वाले 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.

Pulse Pro में 50MP का मेन कैमरा और एक और सहायक कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें भी 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, USB चार्जिंग पोर्ट, लोकेशन सर्विस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. सबसे खास बात ये है कि ये फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top