All for Joomla All for Webmasters
वित्त

चुनाव बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! दोनों हाथों में होंगे लड्डू, हजारों रुपये बढ़ जाएगी सैलरी

PENSION

Government Employee : चुनाव बाद सरकारी कर्मचारियों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे. माना जा रहा है कि जुलाई में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने के साथ ही सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन पर भी विचार कर सकती है. हाल में रेलवे कर्मचारी संगठन ने कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी मांग की है.

नई दिल्‍ली. सरकारी कर्मचारियों के लिए 2024 बड़ी सौगात लेकर आने वाला है. पहले तो जनवरी में सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. अब कहा जा रहा है कि चुनाव बाद सरकार दो बड़े फैसले कर सकती है. इन दोनों फैसलों से सरकारी कर्मचारियों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे और उनकी सैलरी में हजारों रुपये का इजाफा हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 4 जून को समाप्‍त हो जाएंगे और नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी फैसले हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-  Retirement Scheme: बुढ़ापे में आपकी हर इच्छा पूरी करेंगी ये पांच योजनाएं, घर बैठे कमाएंगे पैसा

दरअसल, इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन (IRTSA) ने कार्मिक मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन की मांग की है. माना जा रहा है कि संगठन की मांग पर विचार करने के लिए सरकार के पास काफी समय है और चुनाव बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है.

पहले किया था इनकार
सरकार ने बीते दिनों 8वें वेतन आयोग के गठन के सवाल पर कहा था कि अभी उनके पास ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं है. लेकिन, हालिया डेवलपमेंट के बाद माना जा रहा है कि सरकार चुनाव बाद सत्‍ता में आने पर इस पर गंभीरता से विचार कर सकती है. ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये का एकमुश्‍त इजाफा हो जाएगा. वेतन आयोग का गठन हर 10 साल के अंतराल पर किया जाता है और 7वें वेतन आयोग को बने हुए एक दशक का समय बीत चुका है.

ये भी पढ़ें:-  मोदी सरकार की ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट’ योजना की सच्चाई! कितना मिलता है ब्याज, क्या है योजना का उद्देश्य, जानें सब कुछ

महंगाई भत्‍ते का भी मिलेगा तोहफा
चुनाव बाद जुलाई में सरकार फिर महंगाई भत्‍ता बढ़ाएगी. इससे पहले जनवरी में 4 फीसदी डीए बढ़ाया था, जिसके बाद कुल महंगाई भत्‍ता बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हो गया है. अनुमान है कि एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. जुलाई में इस पर फैसला हुआ तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 54 फीसदी पहुंच जाएगा. इस फैसले से भी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें:-  3 दिन में बदलने वाले ये जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है सीधा असर

डीए में कितनी बढ़ेगी सैलरी
मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है और जुलाई में डीए 4 फीसदी बढ़ाया जाता है तो सैलरी में 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं, 8वें वेतन आयोग का भी फैसला होता है तो फिर दोनों हाथों में लड्डू होंगे. 7वें वेतन आयोग में करीब 23 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी. अगर यही आंकड़ा पकड़कर चलें तो 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी के वेतन में 11,775 रुपये का एकमुश्‍त इजाफा हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top