All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खुल गया ‘रैक्स एंड रोलर्स’ का आईपीओ, हर शेयर का भाव 73-78 रुपये, जानिए 1 लॉट खरीदने में कितना पैसा लगेगा

IPO

यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसके जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी खर्चों के लिए किया जाएगा.

नई दिल्ली. आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट से कम अवधि में अच्छा पैसा बन जाता है, खासकर जब लिस्टिंग अच्छी हो. पिछले कुछ वर्षों में छोटी-मझोली कंपनियों के इश्यू ने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न दिया. इसी कड़ी में आज, 30 अप्रैल, मंगलवार से एक और स्मॉलकैप साइज की कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है. भंडारण संबंधी उत्पाद बनाने वाली कंपनी रैक्स एंड रोलर्स ने इस इश्यू के जरिए करीब 29.95 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ेंStocks in News: फोकस में रहेंगे Patanjali Foods, Birla Soft, Trent, Adani Gas सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक निर्गम मंगलवार को बीएसई के एसएमई मंच पर अभिदान के लिए खुलेगा और तीन मई को बंद होगा. बेंगलुरु की कंपनी भंडारण के लिए धातु की अलमारी, स्वचालित गोदाम और अन्य भंडारण समाधान तैयार करती है.

क्या है इश्यू प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के तहत कीमत का दायरा 73-78 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसके जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी खर्चों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें खाते में तैयार रखें पैसे; 6 मई को खुलेगा ₹1842 करोड़ का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल

न्यूनतम निवेश और आखिरी तारीख
यह आईपीओ 30 अप्रैल से 3 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर हैं. इस आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर हैं यानी आपको इसे सब्सक्राइब करना है तो 1,24,800 रुपये का निवेश करना होगा. इसके अलावा, आप अधिकतम 1600 के गुणांक में लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंVedanta Share: Q3 रिजल्ट बाद मेटल किंग अनिल अग्रवाल की कंपनी का शेयर 5% उछला, जानें ताजा रेटिंग

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों का आवंटन सोमवार, 6 मई को किया जा सकता है. बुधवार, 8 मई को बीएसई एसएमई पर इस इश्यू के लिस्टेड होने की संभावना है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. चूंकि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top