All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ड्रोन दीदी योजना के लिए पहले क्‍लस्‍टरों की होगी पहचान, महिला किसानों को 8 लाख का फायदा

मंत्रालय के अनुसार इस योजना के तहत पहला काम तहत ड्रोन उड़ाने वाले क्‍लस्‍टरों की पहचान की जाएगी, इसका काम अगले माह से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : PM Kisan 17th Installment Date: किसानों के खाते में कब आएंगे PM Kisan स्कीम के 17वीं किस्त के 2,000 रुपये, जानें- यहां

नई दिल्‍ली. महिला किसानों (सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप-एसएचजी) को ड्रोन देने के लिए ड्रोन दीदी योजना के तहत क्‍लस्‍टरों की पहचान सबसे पहले की जाएगी. इस योजना के तहत देशभर के 14500 महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (एसएचजी) को ड्रोन दिया जाएगा, जिसके इस्‍तेमाल से खेती वो आय बढ़ा सकेंगी. इसमें सरकार 80 फीसदी सब्सिडी देगी. बचे हुए 20 फीसदी पर लोन दिया जाएगा. इस लोन में भी 3 फीसदी ब्‍याज की छूट अलग से दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : महंगाई के बावजूद भारत में घरों की मांग मजबूत, जानें- किस शहर से आ रही है सबसे अधिक डिमांड?

मंत्रालय के अनुसार इस योजना के तहत पहला काम तहत ड्रोन उड़ाने वाले क्‍लस्‍टरों की पहचान की जाएगी, इसका काम अगले माह से शुरू हो जाएगा. 14500 एसएचजी का चयन राज्‍य कमेटी करेगी. इस कमेटी में आईएआरआई के वैज्ञानिक शामिल होंगे. इस योजना को लागू करने में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की मदद ली जाएगी. इस योजना का लाभ वित्‍तीय वर्ष 2024-25 से मिलेगा. कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय योजना की प्रक्रिया अगले माह से शुरू कर रहा है.

ये भी पढ़ें : ICICI बैंक के ग्राहक ध्यान दें, डेबिट कार्ड से लेकर चेक बुक तक 1 मई से लगेंगे ये चार्जेज

ये है योजना

कृषि मंत्रालय के अनुसार एक ड्रोन पैकेज की संभावित कीमत 10 लाख रुपये के करीब होगी. इस तरह 10 लाख के ड्रोन में एसएचजी को आठ लाख की सब्सिडी मिलेगी. दो लाख का रुपये का लोन किया जाएगा. मौजूदा समय देशभर में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी का हिस्‍सा हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top