All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक अकाउंट्स और ATM कार्ड की फीस में बदलाव, ज्यादा चेक फाड़ना पड़ेगा महंगा, खास लेनदेन पर भी शुल्क

आईसीआईसीआई और यस बैंक ने बचत खाता सेवाओं के शुल्क में संशोधन किया है, जो 1 मई से प्रभावी है.

नई दिल्ली. मई के महीने में आम आदमी की जेब थोड़ी ढीली हो सकती है. क्योंकि, कुछ बैंक बचत खाता सेवाओं पर शुल्क में संशोधन करेंगे, जबकि अन्य ने क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी पेमेंट पर सेस लगाने का फैसला किया है. आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कहा था कि वे 1 मई से सेविंग अकाउंट्स के लिए अपने शुल्कों में संशोधन करेंगे.

ये भी पढ़ें– ड्रोन दीदी योजना के लिए पहले क्‍लस्‍टरों की होगी पहचान, महिला किसानों को 8 लाख का फायदा

आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाता सर्विसेज के शुल्क में संशोधन किया है, जो 1 मई से प्रभावी है. इसमें डेबिट कार्ड पर प्रति वर्ष 200 रुपये तक की वार्षिक फीस शामिल है. हालांकि, ग्रामीण स्थानों के लिए यह चार्ज 99 रुपये प्रति वर्ष है. चेक बुक पर, एक वर्ष में 25 चेक लीफलेट के लिए शुल्क शून्य होगा और इससे अधिक पर, बैंक 4 रुपये प्रति लीफ चार्ज करेगा. बैंक आईएमपीएस ट्रांसेक्शन के लिए ट्रांसफर अमाउंट के अनुसार प्रति लेनदेन 2.5 रुपये से 15 रुपये के बीच शुल्क लेगा.

ये भी पढ़ें– ICICI बैंक के ग्राहक ध्यान दें, डेबिट कार्ड से लेकर चेक बुक तक 1 मई से लगेंगे ये चार्जेज

इन सर्विसेज के चार्जेस में भी बदलाव
इसके अलावा, बैंक डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर को रद्द करने, डुप्लिकेट या रिवेलिडेशन के लिए बैंक 100 रुपये चार्ज करेगा. बैंक साइन वेरिफिकेशन के लिए प्रति आवेदन या पत्र पर 100 रुपये और बैंक शाखा के माध्यम से किसी विशेष चेक के भुगतान को रोकने के लिए 100 रुपये (ग्राहक सेवा आईवीआर और नेट बैंकिंग के माध्यम से निःशुल्क) शुल्क लेगा.

ये भी पढ़ें– 1 मई की सुबह-सुबह आई बड़ी खुशखबरी! आज से सस्ते हो गए LPG सिलेंडर के दाम, फटाफट चेक करें

यस बैंक ने बदले नियम
यस बैंक ने 1 मई से प्रभावी बचत खाता सेवाओं पर शुल्क को संशोधित करने का ऐलान किया है. यस बैंक ने अलग-अलग तरह के सेविंग अकाउंट्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस में परिवर्तन किया है. अब यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये हो गया है और मैक्सिमम चार्ज में बदलाव कर 1,000 रुपये कर दिया गया है.

वहीं, “प्रो प्लस”, “Yes Respect SA” और “Yes Essence SA” अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की यह सीमा 25,000 रुपये और मैक्सिमम चार्ज 750 रुपये है. “Account Pro” में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये है और इसमें अधिकतम शुल्क 750 रुपये हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top