All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

रोज सुबह उठकर चबाएं ये छोटे-छोटे पत्ते, कभी नहीं बनेंगे बीपी-शुगर के मरीज, मोटापा होगा छूमंतर

Tulsi Leaves Benefits: तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और इनका खाली पेट सेवन करने से सेहत को अविश्वसनीय फायदे मिल सकते हैं. तुलसी के पत्तों के कई बड़े फायदे देश और दुनिया की रिसर्च में सामने आ चुके हैं और वैज्ञानिक भी इन पत्तों को बेहद पावरफुल मानते हैं.

Health Benefits of Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. बड़ी संख्या में लोग तुलसी घर के आंगन में लगाना शुभ मानते हैं. पूजा-पाठ के अलावा भी तुलसी का पौधा लोगों के लिए करामाती साबित हो सकता है. तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों का भंडार हैं. आयुर्वेद के अनुसार नियमित रूप से सुबह पेट में तुलसी की कुछ पत्तियां चबाने से सेहत को चमत्कारी फायदे मिल सकते हैं. कई रिसर्च में पता चला है कि तुलसी के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन डी, आयरन और फाइबर समेत कई पोषक तत्व होते हैं. रोजाना खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें : गर्मी में पसीने की बदबू पास नहीं फटकेगी, ये 10 हैक्‍स आएंगे काम, चुटकियों में दूर होगा बॉडी स्‍मेल

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार तुलसी के पत्तों को दिल और दिमाग दोनों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. तुलसी प्लांट सभी हिस्से एक एडाप्टोजेन के रूप में कार्य करते हैं. एडाप्टोजेन एक प्राकृतिक पदार्थ है, जो आपके शरीर को तनाव के अनुकूल बनाने में मदद करता है और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देता है. वैज्ञानिक शोध से पता चलता है कि तुलसी में आपके दिमाग को कई प्रकार के तनाव से निपटने में मदद करने के लिए औषधीय गुण होते हैं. तुलसी के पत्तों का सेवन करने से मूड बेहतर होता है और तंत्रिका तंत्र की कार्यप्रणाली में सुधार आ सकता है.

ये भी पढ़ें : फटी एड़ियों और डेड स्किन सेल्स से पैर नजर आते हैं बेहद गंदे, मुलायम बनाए रखने के लिए ऐसे करें स्क्रब, एक्सफोलिएट

तुलसी के पत्तों का सेवन करने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि तुलसी के पत्तों में कई ऐसे यौगिक होते हैं, जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाते हैं और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. अगर आप डायबिटिक नहीं है, तब भी आप तुलसी के पत्तों का सेवन करें. इससे आप कभी भी बीपी और शुगर के मरीज नहीं बनेंगे. रोजाना खाली पेट तुलसी के 5-10 पत्ते खाने से पाचन तंत्र में सुधार होता है और पेट की समस्याएं दूर हो जाती हैं. तुलसी के पत्तों में रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो सर्दी-खांसी-बुखार से बचाने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें : Makeup Tips: गर्मी के मौसम में फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, नहीं रहेगा पसीने से लुक खराब होने का डर

जानकारों की मानें तो तुलसी की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं और इसमें एंटी इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसकी वजह से बुखार से बचाव होता है. तुलसी के पत्तों को स्किन पर निखार लाने के लिए भी जाना जाता है. नियमित तुलसी के पत्ते खाने से शरीर के टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और चेहरे पर चमक आ जाती है. तुलसी की पत्तियां पाचन में सुधार करती हैं और शरीर को डिटॉक्सीफाई करती हैं, इसलिए तुलसी की पत्तियों के नियमित सेवन से वजन कम होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो खाली पेट तुलसी के पत्तों का नियमित सेवन अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों को दूर कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top