All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Outlook: आर्थिक वृद्धि बेहतर रहने से मई में शेयर मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद

share_market

आर्थिक वृद्धि के बेहतर रहने की उम्मीद के साथ आम चुनावों में मौजूदा सरकार के दोबारा से सत्ता में आने की संभावना और घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी से मई माह में शेयर मार्केट में मजबूती बनी रहने की उम्मीद की जा रही है.

Share Market Outlook Update: पिछले तीन महीनों से शेयर मार्केट में जारी तेजी का सिलसिला मई में भी बने रहने की संभावना है. इसका कारण आर्थिक वृद्धि के बेहतर रहने की उम्मीद के साथ आम चुनावों में मौजूदा सरकार के दोबारा से सत्ता में आने की संभावना और घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी के साथ निवेशकों की धारणा का सकारात्मक होना है. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

इस साल जनवरी में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत नीचे आया था.

ये भी पढ़ेंStocks in News: अडानी ग्रुप स्‍टॉक, Yes Bank, Maruti, Tata Motors समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

फरवरी के बाद से मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी

फरवरी के बाद से मार्केट में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. इस दौरान बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 1.04 प्रतिशत चढ़ा जबकि मार्च में इसमें 1.58 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई. अप्रैल में, सूचकांक 1.12 प्रतिशत चढ़ा.

मास्टर कैपिटल सर्विस लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. इसका एक प्रमुख कारण घरेलू संस्थागत निवेश्कों के साथ व्यक्तिगत निवेशकों दोनों की मजबूत भागीदारी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में अगर शेष कंपनियों के वित्तीय परिणाम सकारात्मक रहते हैं तो मार्केट में तेजी की भावना बने रहने की उम्मीद है.’’

नंदा ने कहा, ‘‘अगर पश्चिम एशिया में तनाव कम होता है, कंपनियों के वित्तीय परिणाम अच्छे रहते हैं और चीनी अर्थव्यवस्था में मजबूती दिखती है तो मार्केट धारणा मजबूत बने रहने की संभावना है.

उन्होंने कहा, ‘‘मार्केट विभिन्न कारणों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. सबसे पहले, भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती के साथ सकारात्मक मार्केट भावना ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाया है.’’

ये भी पढ़ें–  Stock SIP: पैसा बनाने के लिए शानदार विकल्प! इन शेयर में लंबी अवधि के लिए करें SIP

9 अप्रैल को सेंसेक्स ने बनाया ऑलटाइम हाई

बीएसई सेंसेक्स इस साल नौ अप्रैल को कारोबार के दौरान 75,124.28 अंक के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. सूचकांक ने उसी दिन पहली बार ऐतिहासिक 75,000 अंक के स्तर को पार किया.

सेंसेक्स 10 अप्रैल को पहली बार 75,000 अंक के ऊपर बंद हुआ.

बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट पूंजीकरण आठ अप्रैल को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.

वर्तमान में, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट पूंजीकरण 4,06,55,851.94 करोड़ रुपये (4,900 अरब डॉलर) है.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा, ‘‘इस साल की शुरुआत से उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंताओं के बावजूद मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी है. इसका कारण संभवतः पर्याप्त घरेलू नकदी और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए दृष्टिकोण का सकारात्मक होना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘छोटी कंपनियों का यह बेहतर प्रदर्शन वैश्विक स्तर पर पिछले बड़े मार्केटों में देखे गए रुझान को बताता है. इससे पता चलता है कि भारतीय मार्केट भी संभवत: विकास के उसी चरण में है.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस वर्ष मई में बेचें और दूर चले जाएं की रणनीति लागू होगी, हेज फंड हेडोनोवा में सीआईओ (मुख्य निवेश अधिकारी) सुमन बनर्जी ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक आंकड़ों पर विचार करते हुए, यह स्पष्ट है कि पारंपरिक रूप से ‘मई में बेचें और दूर चले जाएं’ की रणनीति मार्केट की मौजूदा स्थिति और खासकर आम चुनावों को देखते हुए सच नहीं हो सकती है.’’

रणनीति के अनुसार एक निवेशक मई में अपने शेयर बेचता है और आमतौर पर अस्थिर माने जाने वाले मई से अक्टूबर के दौरान निवेश से बचता है. फिर नवंबर में इक्विटी शेयर मार्केट में वापस आ जाता है.

ये भी पढ़ें–  Stock Market Holiday: क्या 1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार? जानिए डिटेल

न्याति ने कहा कि अब ‘मई में बेचें और मार्केट से दूर रहें’ कहावत पुरानी हो चुकी है. आंकड़े इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ब्याज दर में कटौती में देरी और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने के बावजूद मार्केट में तेजी बनी रहेगी. हमारी मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था के साथ कई क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम स्थिति को संतुलित बना रहे हैं. इसके अलावा, वर्तमान सरकार के मौजूदा चुनाव में फिर से सत्ता में लौटाने की संभावना भी मार्केट में गति बनाये हुए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top