All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Adani SEBI Notice: अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों को सेबी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ा है मामला

adani

Adani Firms : अडानी ग्रुप की कम से कम छह कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से संबंधित पक्ष लेनदेन के कथित उल्लंघन और लिस्टिंग के नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है.

SEBI Notice to Adani Group Companies : अडानी ग्रुप की कम से कम छह कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से संबंधित पक्ष लेनदेन के कथित उल्लंघन और लिस्टिंग के नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस (SEBI Notice to Adani Firms) मिला है. कंपनियों ने शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में यह जानकारी दी. समूह की प्रमुख कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर ने अपने-अपने जनवरी-मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों में सेबी के नोटिस की जानकारी का खुलासा किया। 

ये भी पढ़ें– पहले 2 चरण में हीटवेव ने किया वोटर्स को खूब परेशान, क्या बदल जाएगी लोकसभा चुनाव में वोटिंग की टाइमिंग?

अडानी एंटरप्राइजेज को 2 नोटिस

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को पिछली तिमाही में बाजार नियामक से 2 नोटिस मिले हैं. सेबी से कारण बताओ नोटिस मिलने की जानकारी खुद अडानी एंटरप्राइजेज ने दी है. कंपनी ने मार्च तिमाही के रिजल्ट के साथ शेयर बाजारों को नोटिस के बारे में जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि सेबी से उसे जो कारण बताओ नोटिस मिले हैं, वे कथित तौर पर लिस्टिंग एग्रीमेंट के सेबी के प्रावधानों व डिसक्लोजर की जरूरतों (एलओडीआर रेगुलेशंस) का अनुपालन नहीं करने के चलते है.

हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज ने साथ में यह भी बताया है कि मार्च 2024 की तिमाही के दौरान सेबी से मिले कारण बताओ नोटिस से पिछले वित्त वर्ष के उसके फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर कोई असर नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें– मार्च की तुलना में अप्रैल में घटा UPI ट्रांजैक्शन, 19.64 लाख करोड़ हुआ, यहां चेक करें डिटेल्स

अन्य किंपनियों ने क्या कहा

कंपनियों ने कहा कि लागू कानूनों और विनियमों का कोई भौतिक गैर-अनुपालन नहीं हुआ है और इसका कोई भौतिक परिणामी प्रभाव नहीं है. हालांकि, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर के अलावा शेष कंपनियों के लेखापरीक्षकों ने वित्तीय विवरणों पर एक पात्र राय जारी की, जिसका मतलब यह है कि सेबी की जांच के परिणाम का भविष्य में वित्तीय विवरणों पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– मोबाइल कॉलिंग का नियम बदलेगी सरकार, कॉल आने पर नंबर के साथ दिखाई देगी ये खास जानकारी

एसीसी और अंबुजा सीमेंट को नोटिस नहीं

अडानी ग्रीन एनर्जी ने अभी तक अपनी आय की घोषणा नहीं की है. एसीसी और अंबुजा सीमेंट ने कहा कि उन्हें इस मामले पर सेबी से कोई नोटिस नहीं मिला है और उनके संबंध में कोई खुला मामला नहीं है और लागू नियमों का कोई गैर-अनुपालन नहीं हुआ है. इन छह कंपनियों को सेबी का नोटिस उस जांच का हिस्सा है, जो शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और शेयर मूल्य हेरफेर के गंभीर आरोप लगाने के बाद की गई थी.

अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों और किसी भी गलत काम से इनकार किया है. बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण शेयर बाजार में अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई और ग्रुप का मार्केट वैल्यू अपने सबसे निचले स्तर पर करीब 150 अरब अमेरिकी डॉलर तक गिर गया था. हालांकि, बाद में ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने बाजार में मजबूत कमबैक किया था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top