All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather News: 23 नवंबर के बाद बेंगलुरु में पहली बारिश, गर्मी से बेहाल बिहार-बंगाल में फिलहाल राहत की उम्‍मीद नहीं

IMD Weather Today: देश का अधिकांश हिस्‍सा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. बिहार, बंगाल, ओडिशा से लेकर उत्‍तर प्रदेश और दक्षिण भारत में हीट वेव का प्रकोप जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी किया है.

नई दिल्‍ली. पूरब से लेकर पश्चिम और उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक देश का अधिकांश हिस्‍सा भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. ओडिशा में तो कुछ जगहों पर पारा पहले ही 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश के अलावा दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्‍सों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में फिलहाल भीषण गर्मी और हीट वेव से छुटकारा मिलने के कोई आसार नहीं हैं. दूसरी तरफ, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 5 महीनों के बाद बारिश रिकॉर्ड की गई है. IMD ने आने वाले दिनों में भारत के सिलिकॉन वैली में और बारिश होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें– Adani SEBI Notice: अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों को सेबी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ा है मामला

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 5 मई तक देश के पूर्वी हिस्‍से में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. अभी तक के पूर्वानुमान में रविवार तक बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और पूर्वांचल के क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़ों के साथ हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं, दक्षिण राज्‍यों में 6 मई तक भीषण गर्मी का चक्र चलते रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. बता दें कि बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. ओडिशा में कुछ जगहों पर तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया.

ये भी पढ़ें– पहले 2 चरण में हीटवेव ने किया वोटर्स को खूब परेशान, क्या बदल जाएगी लोकसभा चुनाव में वोटिंग की टाइमिंग?

यहां बारिश की संभावना
IMD ने हीट वेव की संभावनाओं के बीच कुछ जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट की मानें तो दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्‍सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश के साथ ही मिजोरम में भी तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. बता दें कि देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगबाग सुबह 10 बजे के बाद से ही घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें– मोबाइल कॉलिंग का नियम बदलेगी सरकार, कॉल आने पर नंबर के साथ दिखाई देगी ये खास जानकारी

23 नवंबर के बाद बेंगलुरु में पहली बारिश
बेंगलुरु का मौसम पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बना रहा है. वजह एक ही है- महीनों से बारिश न होना. बेंगलुरु का मौसम आम तौर पर काफी खुशगवार रहता है. तापमान के औसत से ऊपर जाते ही बारिश हो जाती है, लेकिन इस बार ट्रेंड बदल गया. बेंगलुरु में 23 नवंबर 2023 के बाद कभी बारिश ही नहीं हुई. इसके बाद सीधे मई 2024 में बेंगलुरु में बारिश हुई. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top