All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Toyota Hilux को टक्कर देने आया नया Isuzu V-Cross, कीमत 26.91 लाख रुपये

Isuzu D-Max V-Cross: इसुजु ने 2024 डी-मैक्स वी-क्रॉस जेड प्रेस्टीज पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी के पिकअप ट्रक पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप मॉडल है.

Isuzu D-Max V-Cross Z Prestige: इसुजु ने 2024 डी-मैक्स वी-क्रॉस जेड प्रेस्टीज पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी के पिकअप ट्रक पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप मॉडल है. यह नया वी-क्रॉस ट्रिम कई नए फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट के साथ लाया गया है. इसुज़ु ने इसके लिए बुकिंग खोल दी हैं. बाजार में इसका मुकाबला Toyota Hilux से है.

ये भी पढ़ें – Ducati ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल, कीमत इतनी कि आ जाए धांसू SUV

इसुज़ु ने V-Cross के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल में कई नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) और हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) शामिल हैं. अब पीछे की सीटों पर बैठने वाले सभी तीन यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर सीट ऑक्यूपेंट अलर्ट स्टैंडर्ड तौर पर मिल रहे हैं. 

साथ ही, रियर सीट के लिए सीटबेल्ट वॉर्निंग अलार्म भी दिया गया है. पीछे बैठने वालों के लिए आराम का ख्याल रखते हुए इसुजु ने रियर सीट को रिक्लाइनेबल बना दिया है. 2024 V-Cross Z Prestige के एक्सटीरियर डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसके फ्रंट फेसिया, ORVM, रूफ रेल्स और टेल लाइट क्लस्टर में अब डार्क ग्रे फिनिश दिया गया है. 

ये भी पढ़ें – टोयोटा ने लॉन्च किया रूमियन का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट, कीमत इतनी

फ्रंट बम्पर अब डुअल-टोन डार्क ग्रे और मैट-फिनिश व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में आता है. V-Cross में पहले वाला ही 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें – नहीं खरीदनी Baleno? तो 7 लाख में उठा ले आएं ये कार, 26 किलोमीटर का माइलेज, 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले वाला ही 1.9-लीटर डीजल इंजन है, जो 161bhp पावर और 360Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शंस है. इसमें शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD सिस्टम भी है. इसके अलावा, 2-व्हील-ड्राइव वर्जन भी मौजूद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top