All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

टोयोटा ने लॉन्च किया रूमियन का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट, कीमत इतनी

Toyota Rumion: टोयोटा ने अपनी कॉम्पैक्ट MPV रूमियन का नया मिड-लेवल वेरिएंट लॉन्च किया है. ये वेरिएंट “टोयोटा रुमिऑन जी एटी” है.

Toyota Rumion G AT Variant: टोयोटा ने अपनी कॉम्पैक्ट MPV रूमियन का नया मिड-लेवल वेरिएंट लॉन्च किया है. ये वेरिएंट “टोयोटा रुमिऑन जी एटी” है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि इसके मैनुअल वेरिएंट (G ट्रिम, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स) से करीब 1.40 लाख रुपये ज्यादा है. हालांकि, ये टॉप-एंड वेरिएंट V AT से करीब 73,000 रुपये कम है. इसकी बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन मनी के साथ शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने रूमियन e-CNG की बुकिंग भी दोबारा शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें – देश में इन 10 कारों का जलवा, पहली वाली के लिए शोरूमों पर ‘भीड़’: कीमत बस इतनी

टोयोटा रूमियन जी एटी वेरिएंट में कई फीचर्स मिलते हैं, इनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट सीटबेल्ट, टोयोटा कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और फ्रंट डोर ट्रिम्स पर टीक वुड फिनिश, स्टोरेज के साथ सेंट्रल स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप्स, क्रोम डोर हैंडल, डुअल-टोन 15-इंच अलॉय व्हील्स और रियर वॉशर, वाइपर तथा डिफॉगर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें – मार्केट में आने वाली है एक और इलेक्ट्रिक बाइक; कंपनी ने शुरू की बुकिंग, एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस

टोयोटा रूमियन के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.

टोयोटा रूमियन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 103bhp पावर और 137Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके सीएनजी किट वाले वेरिएंट्स में यही इंजन 88bhp पावर और 121.5Nm टॉर्क देता है लेकिन सीएनजी किट सिर्फ शुरुआती G ट्रिम में ही मिलती है. 

ये भी पढ़ें – इस बाइक में है 2 ट्रक खींचने की पावर, 1,00,000 किलोमीटर चलकर भी बैटरी में रहेगा दम, 7 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन: 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलते हैं. रूमियन की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बाजार में इसकी टक्कर Maruti Ertiga और Kia Carens जैसी कारों से है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top