All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खुलने से पहले 395 रुपये का फायदा! अगले हफ्ते ओपन हो रहा है IPO, जानें भाव

IPO

TBO Tek IPO: शेयर बाजार में अगले हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहा है। इन कंपनियों की लिस्ट में टीबीओ टेक भी शामिल है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1550.81 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें– IPO News : 8 मई को खुलेगा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से मचा दी है हलचल

क्या है कीमत? (TBO Tek IPO Price Band)

टीबीओ टेक आईपीओ 8 मई से 10 मई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 16 शेयरों का है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,720 रुपये का दांव लगाना होगा।

ये भी पढ़ें– Bajaj Finance : आरबीआइ ने हटाया बैन तो रॉकेट बना ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी दी Buy रेटिंग, 9260 रु तक टारगेट

आईपीओ के जरिए कंपनी 43 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 1.25 करोड़ शेयर जारी किया जाएगा। बता दें, कंपनी की बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्टिंग होगी।

ये भी पढ़ें– ‘इंद्री व्हिस्की’ का जलवा… कंपनी का मुनाफा 800% बढ़ा, एक साल में 14 गुना दिया रिटर्न!

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार (TBO Tek IPO GMP Today)

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार टीबीओ टेक आईपीओ आज यानी शुक्रवार को 395 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी शेयर बाजारों में कंपनी की लिस्टिंग 1315 रुपये प्रति शेयर हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को पहले दिन 42 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो सकता है।

टीबीओ टेक देश की अग्रणी ट्रैवेल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। कंपनी मौजूदा समय में 100 से अधिक देशों में कारोबार करती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top