All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नए ग्राहकों के मामले में एक बार फिर Reliance Jio ने मारी बाजी, जानिए Airtel और Vodafone-Idea का क्या है हाल

aietel jio vodafone

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Airtel) के नये ग्राहकों को जोड़ने के कारण देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में मामूली रूप से बढ़कर 119.9 करोड़ हो गई.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Airtel) के नये ग्राहकों को जोड़ने के कारण देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में मामूली रूप से बढ़कर 119.9 करोड़ हो गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की शुक्रवार को जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 92.4 करोड़ हो गई है. इस रेस में वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) काफी पीछ है.

ये भी पढ़ें-  हरी झंडी मिलते ही अनिल अंबानी के हाथों से निकल जाएगी एक साथ तीन कंपनियां, कौन है कर्ज में डूबी इन कंपनियों का खरीदार ?

रिपोर्ट में कहा गया, “भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी 2024 के अंत में 1,19.77 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 1,19.93 करोड़ हो गई. इसमें मासिक आधार पर 0.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई.” इस दौरान रिलायंस जियो ने 21.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 17.5 लाख ग्राहक जोड़े. 

ये भी पढ़ें-  Petrol-Diesel Price 4th May: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, जानिए अब आपके शहर में क्या हो गए Latest Rates

वोडाफोन, बीएसएनएल और एमटीएनएल ने फिर खोए ग्राहक

दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने 6.8 लाख मोबाइल ग्राहक, बीएसएनएल ने 23.5 लाख और एमटीएनएल ने 4,674 ग्राहक खो दिए. मार्च 2024 के अंत तक वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.37 करोड़ हो गई, जो फरवरी 2024 के अंत तक 3.31 करोड़ थी. 

ये भी पढ़ें-  दिल्ली से ज्यूरिख जाना हुआ और आसान, 16 जून से Air India शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट

ब्रॉडबैंड के मामले में भी जियो सबसे आगे

वायरलाइन खंड में नये ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो सबसे आगे रही और उसने 3.99 लाख नए ग्राहक जोड़े. इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा और उसने 2,06,042 नये ग्राहक जोड़े. वीआईएल में 39,713 उपयोगकर्ता शामिल हुए. कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक 92.40 करोड़ हो गई. इसमें 0.80 प्रतिशत की मासिक वृद्धि हुई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top