All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिल्ली से ज्यूरिख जाना हुआ और आसान, 16 जून से Air India शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट

air-india

एअर इंडिया (Air India) दिल्ली से ज्यूरिख के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस 16 जून से शुरू करेगी. इसके साथ ही ज्यूरिख भारत से एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस वाला सातवां यूरोपीय शहर हो जाएगा.

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख (Zurich) जाना अब और आसान हो जाएगा. दरअसल, टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) दिल्ली से ज्यूरिख के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस 16 जून से शुरू करेगी. इसके साथ ही ज्यूरिख भारत से एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस वाला सातवां यूरोपीय शहर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-  हरी झंडी मिलते ही अनिल अंबानी के हाथों से निकल जाएगी एक साथ तीन कंपनियां, कौन है कर्ज में डूबी इन कंपनियों का खरीदार ?

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि फ्लाइट्स का संचालन हफ्ते में 4 दिन…सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार… होगा. फ्लाइट के लिए बोइंग 787 विमान का उपयोग किया जाएगा. इसमें ‘इकोनोमी’ और ‘बिजनेस’ क्लास होंगी.

18,000 प्रवासी भारतीय समेत इन्हें मिलेगा फायदा
एयर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा, “भारत में काम कर रही 250 से ज्यादा स्विस कंपनियों, स्विट्जरलैंड में सैकड़ों भारतीय कंपनियों और लगभग 18,000 की प्रवासी भारतीय आबादी के साथ ये फ्लाट्स दोनों क्षेत्रों में व्यापार और पर्यटन यात्रा की मजबूत मांग को पूरा करेंगी.”

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price 4th May: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, जानिए अब आपके शहर में क्या हो गए Latest Rates

यूरोप के 6 शहरों 60 वीकली फ्लाइट्स संचालित करती है कंपनी
फिलहाल एयरलाइन यूरोप के 6 शहरों- एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन, फ्रैंकफर्ट, मिलान, पेरिस और वियना के लिए 60 वीकली फ्लाइट्स संचालित करती है.

ये भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की एक और बड़ी डील, 835 करोड़ में इस कंपनी का खरीद डाला 10% शेयर

15 मई तक बंद रहेंगी तेल अवीव की फ्लाइट्स
गौरतलब है कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी फ्लाइट्स का निलंबन 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. विमानन कंपनी ने 19 अप्रैल को कहा था कि तेल अवीव के लिए उसकी फ्लीाइट्स 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. यह दिल्ली और इजराइली शहर तेल अवीव के बीच 4 वीकली फ्लाइट्स संचालित करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top