CBSE Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के साथ ही डिजिलॉकर व उमंग ऐप पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इंटरनेट न होने की स्थिति में स्टूडेंट्स एसएमएस से भी सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक कर पाएंगे.
नई दिल्ली (CBSE Board Result 2024). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 20 मई, 2024 के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर दर्ज जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि 10वीं, 12वीं के परिणाम मई के तीसरे या चौथे हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके 39 लाख स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर मार्क्स चेक कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें– NTA JEE Mains Result 2024: जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी, 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर
यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई स्टेट बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं (State Board Result). अब सभी की निगाहें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 पर टिकी हुई हैं. कयास लगाया जा रहा था कि बोर्ड मई के दूसरे हफ्ते तक रिजल्ट जारी कर देगा. लेकिन मौजूदा जानकारी के मुताबिक ऐसा नहीं होगा (CBSE Results 2024). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स सीबीएसई की वेबसाइट व उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर चेक कर सकते हैं.
CBSE Board Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कहां जारी होगा?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए सूचना दी जाएगी. जानिए, सीबीएसई रिजल्ट 2024 कहां-कहां चेक कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें– यूपीएससी का एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी, CSE Prelims एग्जाम 25 मई को
1- cbseresults.nic.in
2- results.cbse.nic.in
3- cbse.nic.in
4- cbse.gov.in
5- digilocker.gov.in
6- डिजिलॉकर ऐप
7- उमंग ऐप
8- एसएमएस
CBSE Results on Digilocker: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होते ही वेबसाइट के सर्वर पर लोड बढ़ जाएगा. इस स्थिति में सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश हो सकती है. ऐसे में आप डिजिलॉकर पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
1- सीबीएसई रिजल्ट 2024 डिजिलॉकर पर चेक करने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं.
2- वहां सीबीएसई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर, रोल कोड, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स एंटर करें.
4- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- मार्कशीट डाउनलोड कर लें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें. आप डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, खत्म होने वाला है इंतजार, जानें कब जारी होगा परिणाम
CBSE Board Result on SMS: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें?
इंटरनेट न होने की स्थिति में भी स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी सीबीएसई बोर्ड नोटिफिकेशन में भी दी जाएगी-
1- अपने फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें.
2- 10वीं के लिए टाइप करें- cbse10 <स्पेस> रोल नंबर/ 12वीं के लिए cbse12 <स्पेस> रोल नंबर.
3- सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए फोन नंबर पर टेक्स्ट भेजें.
4- सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024/ सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.