All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SIP Power: हर महीने इतनी रकम जमा कर पाएं 5 करोड़… बेहद आसान है फॉर्मूला, बन जाएंगे करोड़पति!

करोड़पति बनने का सपना अक्‍सर लोग देखते हैं और ऐसी चाहत भी रखते हैं कि वे जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बन जाएं… हालांकि आपकी ये ख्वाहिश पूरी भी हो सकती है अगर आप सिस्‍टमैटिक तरीके से प्‍लानिंग करें. चौंकिए मत, सिस्‍टमैटिक तरीके से निवेश करने पर आप जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बन सकते हैं. यहां हम एक ऐसे ही प्‍लानिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें – Best Saving Plan: हर रोज बचाएं सिर्फ 250 रुपये और पाएं ₹24 लाख… ये सरकारी स्कीम बना देगी लखपति!

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए‍ निवेश करके आप न सिर्फ करोड़पति बन सकते हैं, बल्कि 5 करोड़ रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. SIP एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप हर महीने एक निश्चित राशि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग रेट मिलता है, जो तेजी से आपकी निवेश की गई रकम को बढ़ाता है. साथ ही म्‍यूचुअल फंड बाजार लिंक होने के कारण ज्‍यादा रिटर्न भी जनरेट करता है. जिससे वेल्‍थ में तेज गति से इजाफा होता है. 

कितना जमा करने पर मिलेंगे 5 करोड़ रुपये 

फंड्सइंडिया रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, योगदान में 10 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ अगर आप हर महीने 50 हजार रुपये की SIP शुरू करते हैं और आपको इसपर कम से कम 12 फीसदी ब्‍याज मिलता है तो 7 साल में 80 लाख रुपये जमा होगा. हालांकि अगले ही 3 साल में 80 लाख और जमा हो जाएगा. वहीं तीसरे 80 लाख रुपये के लिए 2 साल और लगेंगे. इस तरह, 10 साल के भीतर आपका फंड 1.60 करोड़ रुपये तक जमा होगा, जबकि 13वें साल तक 3.2 करोड़ रुपये तक जमा हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें – Home Loan Prepayment करें या नहीं? इन 5 बातों पर गौर करने के बाद करेंगे फैसला तो फैसले पर नहीं होगा पछतावा

इसी तरह अगर आप हर महीने 50 हजार रुपये 10 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ निवेश जारी रखेंगे तो अनुमानित 12 फीसदी ब्‍याज पर 17वें साल तक आपके पास कुल फंड 5.6 करोड़ रुपये हो जाएंगे. हालांकि ये तय नहीं है कि आपको म्‍यूचुअल फंड में अनुमानित ब्‍याज 12 फीसदी हो. यह ज्‍यादा और कम भी हो सकता है. जिसका असर आपकी रकम पर पड़ेगा. 

10% योगदान में बढ़ोतरी नहीं होने पर क्‍या होगा? 

अगर आप सालाना आधार पर अपने योगदान में 10 फीसदी रकम नहीं बढ़ाते हैं तो 5 करोड़ रुपये का लक्ष्‍य हासिल करने में थोड़ा ज्‍यादा वक्‍त लगेगा. पहले 80 लाख रुपये को जमा करने पर 8 साल लगते हैं. उसके बाद अगले 80 लाख रुपये जमा करने पर 4 साल और तीसरे 80 लाख रुपये जमा करने के लिए 3 साल लगते हैं. आलम ये होगा कि आपको 5.6 करोड़ रुपये तक की रकम हासिल करने में 21 साल का वक्‍त लग सकता है. 

ये भी पढ़ें – Credit Card Usage Tips: इन 5 गलतियों से खुद को बचा लिया तो मुनाफे का सौदा बन जाएगा क्रेडिट कार्ड

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top