All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Belstar Microfinance लाएगी 1300 करोड़ का आईपीओ, 1300 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

ipo (1)

Belstar Microfinance IPO: मुथूट फाइनेंस की माइक्रोफाइनेंस आर्म बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 1300 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार चेन्नई स्थित एंटिटी के इस आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इनवेस्टर शेयरहोल्डर्स द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

ये भी पढ़ें– IPO Calendar: अगले सप्ताह 9 आईपीओ खुलेंगे और 4 की होगी लिस्टिंग, व्यस्तता से भरा रहेगा प्राइमरी मार्केट

Belstar Microfinance IPO से जुड़ी डिटेल

OFS के एक हिस्से के रूप में डेनिश एसेट मैनेजमेंट फर्म एमएजे इन्वेस्ट का लक्ष्य 175 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का है। इसके बाद अरुम होल्डिंग्स लिमिटेड (97 करोड़ रुपये) और ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स जीरो पीटीई लिमिटेड (28 करोड़ रुपये) हैं। Maj इन्वेस्ट ने पहली बार 2018 में और फिर 2022 में बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस में निवेश किया था। वर्तमान में, मुथूट फाइनेंस, जो प्रमोटरों में से एक है, के पास बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस में 66 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें– Kotak Mahindra Bank Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड

Belstar Microfinance IPO: कहां होगा फंड का इस्तेमाल

760 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग आगे की उधार देने के लिए भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा और शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

ये भी पढ़ें– Indegene IPO: 6 मई को खुलने जा रहा है इश्यू, ग्रे मार्केट में अभी से रॉकेट बने शेयर

Belstar Microfinance के बारे में

बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी – माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (NBFC-MFI) है। कंपनी माइक्रो फाइनेंस, स्मॉल एंटरप्राइस, कंज्यूमर गुड्स, फेस्टिवल, एजुकेशन और इमरजेंसी लोन जैसे लोन प्रोडक्ट्स प्रदान करती है। इसका लेंडिंग मॉडल मुख्य रूप से ‘सेल्फ हेल्प ग्रुप’ (SHG) मॉडल पर केंद्रित है, जो 31 दिसंबर 2023 तक कुल लोन पोर्टफोलियो का 57 फीसदी है।

दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों में माइक्रोफाइनेंस फर्म ने 1,283 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 235 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के पब्लिक इश्यू के मैनेजमेंट के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top