सोमवार (6 मई) को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए झारखंड की राजधानी रांची में की छापेमारी की. जिसके चलते ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से भारी मात्रा में कैस बरामद किया गया जिसमें की अब तक 20 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में जंगल की आग से 5 लोगों की मौत, 1,000 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल नष्ट
ED Action: ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार (6 मई) को कई इलाकों में सुबह से ही छापेमारी की. जिसके बाद वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से बड़ी मात्रा में कैस बरामद किया गया. अभी तक 20 करोड़ से ज्यादा रूपयों की गिनती की जा चुकी है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि नोटों की गिनती अभी जारी है. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में ईडी की ये पहली सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है.
ED की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के केस को लेकर की जा रही है. इस मामले को लेकर करीबी रिश्तेदारों के अलग-अलग ठिकानों पर रेड पड़ रही है. PMLA के तहत सुबह से लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर रेड पड़ चुकी है. इससे पहले ईडी ने लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर और उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद उन्हें पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया.
इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ कैश देखकर खुद अधिकारी चकरा गए हैं. नोटों की गड्डियों के ढेर के ऊपर ढेर लगे हुए हैं. इन नोटों को गिनने के लिए मशीनों को मंगवाया गया है. अभी तक करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के कैस की गिनती की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें : Weather Update Today: UP-बिहार में लू से हाहाकार, दिल्ली में भी गर्मी की मार, इन राज्यों में मौसम कूल-कूल, IMD ने दी खुशखबरी