NEET UG Paper Leak : नीट यूजी 2024 परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से करीब 24 लाख परीक्षार्थियों की मेहनत पर पानी फिरने की आशंका गहरा गई है. बिहार में पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि पटना में मुन्ना भाई पकड़ा गया है.
NEET UG Paper Leak : देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक NEET UG 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. बिहार की राजधानी पटना में नीट का पेपर लीक होने की सूचना के बाद FIR दर्ज किया गया है. साथ ही राजस्थान के भरतपुर में एक डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा गया है. वहीं राजस्थान के ही सवाई माधोपुर में हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर बांटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं, राजस्थान के सीकर में एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के बाहर ही चाकू मार दिया. इसके बाद वह जाकर आराम से परीक्षा देता रहा और पुलिस बाहर उसका इंतजार करती रही.
ये भी पढ़ें– यूपीएससी का एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी, CSE Prelims एग्जाम 25 मई को
पटना में चल रही छापेमारी
बिहार की पटना पुलिस ने नीट यूजी का पेपर लीक होने की गुप्त सूचना के आधार पर FIR दर्ज किया है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में नीट के परीक्षार्थी भी शामिल हैं. साथ ही पटना के कई इलाकों में रेड चल रही है. कल देर रात भी छापेमारी हुई थी.
हिंदी मीडियम परीक्षार्थियों को बांट दिया अंग्रेजी का पर्चा
राजस्थान के सवाई माधोपुर के आदर्श विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर तो गजब ही हो गया. हिंदी मीडियम परीक्षार्थियों को अंग्रेजी और अंग्रेजी मीडियम को हिंदी का पर्चा बांट दिया. जिसके बाद हंगाम मच गया. रिपोर्ट के अनुसार परीक्षार्थियों ने आपत्ति जाहिर की तो उनके साथ बदसलूकी की गई. हंगामे के बीच कई परीक्षार्थी पर्चा लेकर परीक्षा कक्ष से बाहर आ गए. रिपोर्ट के अनुसार यहां परीक्षार्थियों को पेपर और ओएमआर शीट अलग-अलग दी गई थी. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि पेपर पहले ही खोल दिए गए थे और इन्हीं के जरिए पेपर लीक किया गया.
ये भी पढ़ें– CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, खत्म होने वाला है इंतजार, जानें कब जारी होगा परिणाम
पेपर लीक पर क्या बोला NTA ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वीकार किया है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक केंद्र पर गलत पेपर बांट दिए गए थे. एनटीए ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि एजेंसी के संज्ञान में आया है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा के दौरान बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा गलत पेपर का वितरण किया गया. जिसके चलते कुछ परीक्षार्थी पर्यवेक्षकों द्वारा रोकने के बावजूद परीक्षार्थी पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से से बाहर आ गए.
ये भी पढ़ें– CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द, बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे चेक, अभी से नोट करें 2 तरीके
NTA ने क्या लिया एक्शन ?
राजस्थान के सवाई माधोपुर में गलत पेपर बांटने के बाद हंगामा हुआ था. इस दौरान कई परीक्षार्थी नीट यूजी का पेपर लेकर बाहर आ गए थे. एनटीए ने इस मामले पर बताया कि ‘सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया. जिस सेंटर पर ये घटना हुई वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई.’
MBBS की 1 लाख सीटों पर होंगे एडमिशन
नीट यूजी 2024 का आयोजन MBBS की करीब 1 लाख सीटों के लिए हुआ है. इसके लिए करीब 24 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. जिसमें 10 लाख पुरुष और 13 लाख महिला उम्मीदवार है.