All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NEET UG 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म जारी, जानिए फीस से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक तमाम जरूरी डिटेल्स

neet

NEET UG 2024: एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए वेबसाइट विंडो ओपन कर दी गई है. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करने का यहां स्टेप-बाय-स्टेप तरीका देख सकते हैं.

NEET UG 2024 Registrations: इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. नीट यूजी 2024 (NEET UG) का एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया जा चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 5 मई 2024 को परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. आज रात 12 बजे से एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए वेबसाइट विंडो खोल दी गई है. ऐसे कैंडिडेट्स जो नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन फीस, एप्लीकेशन की लास्ट डेट समेत आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी यहां चेक कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें– CBSE 2024 10th & 12th के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते हो सकता है जारी; यहाँ से कर सकते हैं डाउनलोड

इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन 

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ऑफिशयल वेबसाइट  exam.nta.ac.in/neet के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 को बंद कर दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें– CBSE और स्टेट बोर्ड के एग्जाम, तैयारी में टेक्नोलॉजी का ऐसे उठा सकते हैं फायदा

कितनी देनी होगी फीस? 
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरना होगा, जो इस प्रकार है-
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस : 1,700 रुपये 
ओबीसी, EWS, NCL के कैंडिडेट्स के लिए फीस: 1,600 रुपये 
एससी, एसटी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस: 1,000 रुपये 

नीट यूजी 2024 परीक्षा तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें– UPSSSC Result: यूपी कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित, देखें upsssc.gov.in स्कोरकार्ड

यहां जानिए रजिस्ट्रेशन का आसान तरीका
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर नीट रजिस्ट्रेशन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
अब कैंडिडेट के सामने नया पेज खुल जाएगा. 
यहां पर सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें. 
अब एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
आगे के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूरी निकाल लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top