All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Winsol Engineers IPO पहले दिन अब तक 31 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP चेक करें

ipo (1)

विंसॉल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) IPO को पहले दिन इन्वेस्टर्स की ओर से भपूर प्यार मिला. यह बुक बिल्ट इश्यू है जो 6 मई को ओपन हुआ है, पहले दिन अब तक 31.3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.

इस पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 52.5 गुना से ज्यादा, क्यूआईबी कैटेगरी में 1.1 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 22.4 गुना बुक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें– Indegene IPO: खुल गया ₹1842 करोड़ का इश्यू; पैसा लगाने से पहले वित्तीय​ स्थिति, प्रमुख जोखिम समेत 10 पॉइंट पर कर लें गौर

कंपनी का 31.15 लाख शेयर का यह फ्रेश इश्यू है जिसके जरिये 23.36 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी ने आईपीओ के लिए रिटेल इन्वेस्टरों के लिए ऑफर का 35 प्रतिशत, क्यूआईबी के लिए 50 प्रतिशत और एनआईआई के लिए 15 प्रतिशत तय किया है.

कंपनी ने 71-75 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और इन्वेस्टर 1 लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि एक लाख बीस हजार रुपये होगी.

नए इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Titan, Tata Motors, Paytm, Kotak Bank समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी की मौजूदा जीएमपी 130 रुपये है.

आईपीओ 6 मई को खुल कर 9 मई को बंद होगा. फाइनल अलॉटमेंट 10 मई को संभावित है. कंपनी के शेयर 14 मई NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.

2015 में स्थापित Winsol Engineers Limited सोलर और पवन ऊर्जा (wind power) जनरेशन फर्मों के लिए बैलेंस ऑफ प्लांट (BoP) समाधान के लिए एकीकृत इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें– Belstar Microfinance लाएगी 1300 करोड़ का आईपीओ, 1300 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

BoP सॉल्यूशंस के लिए कंपनी की सर्विस में फाउंडेशन वर्क, सबस्टेशन सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क तथा राइट-ऑफ-वे सेवाएं (right-of-way services) शामिल हैं. कंपनी ISO-9001-2015, ISO-14001-2015 और ISO-45001-2018 प्रमाणित है

दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी ने 6.77 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स और 52.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 5.18 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स और 65.44 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (Beeline Capital Advisors Pvt Ltd) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Kfin Technologies Limited) इश्यू का रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top