All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TBO Tek का 1551 करोड़ रुपये का IPO: GMP पहुंचा नई ऊंचाई पर, चेक कीजिए जानने योग्य जरूरी बातें

IPO

टीबीओ टेक लिमिटेड (TBO Tek Limited) का आईपीओ 8 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. 10 मई को बंद होने वाले इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य 1550 करोड़ रुपये जुटाना है. यहां प्रमुख बातें दी गई हैं जो इन्वेस्टरों को इश्यू का सब्सक्रिप्शन लेने से पहले सार्वजनिक पेशकश के बारे में जानना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: मजबूत शुरुआत के बाद मार्केट में मुनाफावसूली, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

1) TBO Tek के बारे में

2006 में स्थापित TBO Tek Limited को पहले टेक ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह एक ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है जो अपने कस्टमर्स को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार यात्रा सूची (travel inventory) ऑफर करता है. साथ ही यह विदेशी मुद्रा सहायता और करेंसी की वाइड रेंज पेश करता है. कंपनी ट्रेवल बिज़नेस सप्लायर्स जैसे होटल, एयरलाइन, किराए की कार देने वाले, क्रूज, बीमा, रेल कंपनी, रिटेल कस्टमर आदि के लिए ट्रैवल बिजनेस को सरल बनाती है. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों, ऑपरेटरों, ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनियों, सुपर एप्स को टू साइडेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सप्लायर्स और कस्टमर्स को जोड़ने में सक्षम बनाती है. कंपनी का प्लेटफॉर्म सेलर्स को इन्वेंट्री दिखाने, मार्केट करने और खरीदारों के लिए प्राइस सेट करने में सक्षम बनाता है. खरीदारों के लिए यह वन स्टॉप सॉल्यूशन है जो उन्हें दुनिया भर के डेस्टिनेशन खोजने, यात्रा करने और बुक करने में मदद करता है.

2) TBO Tek IPO साइज़

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और 1.25 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी की योजना इस इश्यू के माध्यम से लगभग 1550.81 करोड़ रुपये जुटाने की है. ओएफएस के तहत, प्रमोटर गौरव भटनागर, मनीष ढींगरा, एलएपी ट्रैवल, टीबीओ कोरिया, ऑगस्टा टीबीओ शेयर बेचेंगे.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Marico, Gujarat Gas, Route Mobile, Arvind समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

3) TBO Tek IPO प्राइस बैंड

कंपनी ने 875-920 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड की घोषणा की है. इन्वेस्टर 1 लॉट में 16 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,720 रुपये होगी.

4) TBO Tek का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी ने 154.18 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स और 1039.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.

5) TBO Tek IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में शुरुआत से पहले कंपनी की मौजूदा जीएमपी 530 रुपये है.

6) TBO Tek IPO इश्यू स्ट्रक्चर

कंपनी ने रिटेल इन्वेस्टरों के लिए ऑफर का 10 प्रतिशत, क्यूआईबी कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत तय किया है.

ये भी पढ़ें– Winsol Engineers IPO पहले दिन अब तक 31 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP चेक करें

7) ऑफर के ऑब्जेक्ट

फ्रेश इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग नए बायर्स और सप्लायर के बेस को बढ़ाना, बिजनेस की नई लाइंस को जोड़ कर प्लेटफॉर्म की वैल्यू बढ़ाना, खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को विशेष यात्रा समाधान प्रदान करने के लिए प्राप्त डेटा का लाभ उठाना, अनआइडेंटिफाइड इनऑर्गेनिक और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को जोड़कर प्लेटफॉर्म के विकास और मजबूती के लिए किया जाना प्रस्तावित है.

8) महत्वपूर्ण तारीख

TBO Tek आईपीओ 8 मई को खुल कर 10 मई को बंद होगा. फाइनल अलॉटमेंट 13 मई को संभावित है. कंपनी के शेयर 15 मई को लिस्ट हो सकते हैं.

9) लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड (Axis Capital Limited), जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Jefferies India Private Limited), गोल्डमैन Sachs (इंडिया) सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड (Goldman Sachs India Securities Private Limited) और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड (Jm Financial Limited) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (e Kfin Technologies Limited) इश्यू का रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top