All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Marico, Gujarat Gas, Route Mobile, Arvind समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 7 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Marico, Godrej Consumer, LTIMindtree, Gujarat Fluorochemicals, Route Mobile, Gujarat Gas, Indian Bank, Arvind, Coal India, Lupin, Dr Reddys Lab, PB Fintech, JSW Energy, Voltas, Delta Corp, Indraprastha Gas, Jindal Saw, KEC International, Navin Fluorine, Pidilite Industries, Sonata Software, United Breweries जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– Indegene IPO: खुल गया ₹1842 करोड़ का इश्यू; पैसा लगाने से पहले वित्तीय​ स्थिति, प्रमुख जोखिम समेत 10 पॉइंट पर कर लें गौर

Dr Reddy’s Lab

आज Dr Reddy’s Lab के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा PB Fintech, JSW Energy, Voltas, Delta Corp, Graphite India, Indraprastha Gas, IRB Infra, Jindal Saw, Jupiter Wagons, Kajaria Ceramics, KEC International, Max Financial Services, Navin Fluorine, Pidilite Industries, Sonata Software और United Breweries के भी तिमाही नतीजे आएंगे. 

Marico

एफएमसीजी कंपनी मैरिको लिमिटेड का मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में 4.9 फीसदी बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 305 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की आय 2,278 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,240 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च एक साल पहले के 1,907 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 1,894 करोड़ रुपये रह गया. 

ये भी पढ़ें– Titan : टाइटन का शेयर 7% टूटा, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट, क्‍या इस मल्‍टीबैगर की फिकी पड़ रही चमक

Godrej Consumer Products

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को मार्च तिमाही में 1893.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जीसीपीएल ने कहा कि ब्रांड और साख की हानि के अलावा अफ्रीका में बिक्री घटने से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 452.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जनवरी-मार्च, 2024 में कंपनी कुल परिचालन आय 3,385.61 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3,200.16 करोड़ रुपये थी. 

LTIMindtree

आईटी सर्विसेज कंपनी को वित्त वर्ष 2019 के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स डिपार्टम‍ेंट, ऑफिस ऑफ द डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ स्‍टेट टैक्‍स, मुंबई से 155.7 करोड़ रुपये का टैक्‍स डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें– Winsol Engineers IPO पहले दिन अब तक 31 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP चेक करें

Route Mobile

रूट मोबाइल का 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुनाफा 8.5 फीसदी घटकर 95.16 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 104.05 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1017.03 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,008.66 करोड़ रुपये थी. 

Gujarat Gas

स्पॉट गैस की कीमतों में कमी और वॉल्यूम में बढ़ोतरी के कारण, सिटी गैस वितरण कंपनी ने मार्च FY24 को समाप्त तिमाही के लिए मुनाफे में 86 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ हासिल की जो 409.5 करोड़ रहा. तिमाही के लिए परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू (उत्पाद शुल्क को छोड़कर) तिमाही बेसिस पर 5.2 फीसदी बढ़कर 4134.2 करोड़ रुपये हो गया. बोर्ड ने 5.66 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. 

Arvind

कपड़ा विनिर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 7.32 फीसदी बढ़कर 104.42 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 97.3 करोड़ रुपये रहा था. अरविंद लिमिटेड ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 2,074.51 करोड़ रुपये रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 1,880.76 करोड़ रुपये थी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top