All for Joomla All for Webmasters
समाचार

एस्‍ट्राजेनेका दुनियाभर से वापस ले रही कोरोना वैक्‍सीन, नए खुलासे से मचे बवाल के बाद कंपनी का बड़ा कदम- रिपोर्ट

Vaccine

AstraZeneca Coronavirus Vaccine: दिग्‍गज दवा निर्माता कंपनी एस्‍ट्राजेनेका द्वारा डेवलप कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर हुए नए खुलासे के बाद अब इस टीका को वापस लिया जा रहा है.

नई दिल्‍ली. एस्‍ट्राजेनेका द्वारा डेवलप कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर मचे बवाल के बीच नया अपडेट सामने आया है. दिग्‍गज दवा निर्माता कंपनी अब दुनियाभर से अपने टीके को वापस ले रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फर्मास्‍यूटिकल कंपनी एस्‍ट्राजेनेका ने एक कोर्ट में वैक्‍सीन के खतरनाक साइड इफेक्‍ट की बात स्‍वीकार की थी. इसके बाद कंपनी की ओर से यह कदम उठाया गया है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि साइड इफेक्‍ट विवाद और वैक्‍सीन को वापस लेने की प्रक्रिया इत्‍तेफाक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस्‍ट्राजेनेका ने वैक्‍सीन वापस लेने के बारे में भी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें : Loan Default: लोन चुकाने में नाकाम रही जेपी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी, क्या अब हो जाएगी दिवालिया?

दिग्‍गज दवा निर्माता कंपनी एस्‍ट्राजेनेका ने कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन की एक अदालत में कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट की बात स्‍वीकार की थी. 50 से ज्‍यादा लोगों ने एस्‍ट्राजेनेका की ओर से विकसित कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन वेक्‍सजेव्रिया को लेकर सवाल उठाए गए थे. हालांकि, कंपनी का कहना है कि वेक्‍सजेव्रिया वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट रेयर है. ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, साइड इफेक्‍ट को लेकर मच बवाल के बाद एस्‍ट्राजेनेका की ओर से वैक्‍सीन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस खन्ना का ED से सवाल- 100 करोड़ की रिश्वत 1100 करोड़ कैसे हो गई?

एस्‍ट्राजेनेका का पक्ष
वेक्‍सजेव्रिया वैक्‍सीन को दुनियाभर से वापस लेने की प्रक्रिया के बीच एस्‍ट्राजेनेका का बड़ा बयान सामने आया है. कंपनी ने बताया कि आदलत में साइड इफेक्‍ट की बात और वैक्‍सीन की वापसी का समय महज एक इत्‍तफाक है. इन दोनों का कोई संबंध नहीं है. दवा निर्माता कंपनी का कहना है कि COVID-19 वैक्‍सीन वेक्‍सजेव्रिया को व्‍यावसायिक वजहों के चलते बाजार से वापस लिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि अब वैक्सीन का निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है. वैक्‍सीन को वापस लने के निर्णय को ‘विशुद्ध रूप से संयोग’ बताते हुए फार्मा कंपनी ने जोर देकर कहा है कि वैक्सीन की वापसी उसके इस स्वीकारोक्ति से जुड़ी नहीं है कि यह TTS की वजह बन सकती है.

ये भी पढ़ें : SEBI ने खारिज किया ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने का प्रस्ताव, ब्रोकर्स के विरोध के बाद लिया गया फैसला

5 मार्च को दिया गया था आवेदन
वेक्‍सजेव्रिया वैक्‍सीन को वापस लेने के लिए एस्‍ट्राजेनेका की ओर से 5 मार्च को आवेदन दिया गया था. यह 7 मई से प्रभावी हुआ. वेक्‍सजेव्रिया एक दुर्लभ दुष्प्रभाव के कारण वैश्विक जांच के दायरे में है, जिससे रक्त के थक्के और कम रक्त प्लेटलेट बनने की बात सामने आई है. फरवरी में हाईकोर्ट में दायर किए गए अदालती दस्तावेजों में एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया कि टीका बहुत ही दुर्लभ मामलों में टीटीएस का कारण बन सकता है. टीटीएस से ब्रिटेन में कम से कम 81 मौतों के साथ-साथ कई गंभीर प्रभाव पड़े हैं. एस्ट्राजेनेका की वैक्‍सीन को लेकर 50 लोगों की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top