All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Government Jobs 2024: SBI करेगा 12 हजार भर्ती, बैंक जॉब्स तलाशने वालों के लिए अच्छा मौका

SBI new Jobs, SBI Hiring Process: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी देने जा रहा है. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के अलावा अन्य कई अलग अलग भूमिकाओं के लिए करीब 12,000 कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर बैंक काम कर रहा है. इन कर्मचारियों को आईटी के साथ ही अलग-अलग भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Gratuity Rules: 4 साल से ज्‍यादा लेकिन 5 साल से कम है नौकरी की अवधि, तो क्‍या कर्मचारी को मिलेगी ग्रेच्‍युटी?

कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया

बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा ने इस संबंध में गुरुवार विस्तार से जानकारी दी है. खारा ने इस बारे में कहा है कि इन नई नियुक्ति वाले कर्मचारियों को बैंकिंग के आसपास ही एक्सपोजर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा है कि इनमें से कुछ को आईटी और अन्य सहयोगी भूमिकाओं में बाद के समय में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. खारा ने अधिक जानकारी देते हुए ये भी कहा है कि करीब 11,000 से 12,000 कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में हैं जोकि आम कर्मचारी हैं. 

नियुक्तियां शुरू की गई हैं

नियुक्तियां शुरू की गई हैंमार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2 लाख 32 हजार 2 सौ 96 की संख्या में बैंक के कुल कर्मचारी थे.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: एसजीबी 2016 सीरीज II की रिडेम्पशन डेट और प्राइस घोषित, पैसा हो गया डबल

जोकि वित्त वर्ष 23 में 2 लाख 35 हजार 8 सौ 58 थे. बैंक के अध्यक्ष ने आगे बताया कि बैंक विशेष रूप से प्रौद्योगिकी कौशल के लिए विचार कर रहा है कि नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए. कहा- हाल में ही प्रौद्योगिकी कौशल के लिए नियुक्तियां शुरू की गई हैं. 

1.28 लाख करोड़ रुपये

बैंक की ओर से प्रत्येक इक्विटी शेयर पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13.70 रुपये के लाभांश की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें– LIC की सुपरहिट स्कीम… 121 रुपये जमाकर पाएं 27 लाख, बेटी की शादी में पैसों की नो टेंशन!

खारा ने जानकारी दी है कि उसका शुद्ध एनपीए 31 मार्च 2024 को एक साल पहले के 0.67 प्रतिशत से कम होकर 0.57 प्रतिशत पर आया. कंपनी का राजस्व चौथी तिमाही में एक साल पहले के 1.06 लाख करोड़ रुपये से वृद्धि करके 1.28 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top