Income Tax Department New Facility: आयकर विभाग (Income Tax Department) की तरफ से सालाना सूचना ब्योरा (AIS) में नई विशेषता जोड़ी गई है. इसके जरिये टैक्सपेयर सूचना कन्फर्म करने की पूरी प्रासेस की स्थिति को देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें– Credit Card से ऐसे आपकी जेब काटते हैं बैंक, जैसे ही कार्ड लिया समझो 5 चार्ज पक्का लगेंगे! कोई नहीं बताएगा ये बात
क्या है AIS?
AIS कई इनफॉर्मेशन सोर्सेज से प्राप्त फाइनेंशियल डेटा के आधार पर तैयार किया जाता है. यह टैक्सपेयर के बड़ी संख्या में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का डीटेल प्रदान करता है, जिनका टैक्स से जुड़ा प्रभाव हो सकता है.
टैक्सपेयर को AIS सिस्टम में दर्शाए गए हर एक ट्रांजैक्शन पर प्रतिक्रिया देने की सुविधा दी गई है. यह प्रतिक्रिया टैक्सपेयर को ऐसी जानकारी के सोर्स से प्राप्त इनफॉर्मेश के सही होने की स्थिति पर कमेंट करने में मदद करता है. गलत रिपोर्टिंग के मामले में, उसे ऑटोमैटिक तरीके से कन्फर्म करने के लिए सोर्स के पास ले जाया जाता है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने अब सूचना कन्फर्म करने की प्रासेस की स्थिति प्रदर्शित करने के लिए AIS में एक नई व्यवस्था शुरू की है.
बयान के अनुसार, यह प्रदर्शित करेगा कि क्या टैक्सपेयर की प्रतिक्रिया पर सोर्स की तरफ से आंशिक या पूर्ण रूप से स्वीकार या अस्वीकार करके कार्रवाई की गई है. आंशिक या पूर्ण स्वीकृति के मामले में, सोर्स की तरफ से सुधार डीटेल दाखिल करके जानकारी को सही करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें– WPI Data: अप्रैल में लगातार दूसरे महीने बढ़ी थोक महंगाई, खाने-पीने की चीजों के साथ बिजली भी हुई महंगी
AIS में ऐसी जानकारी से बढ़ेगी पारदर्शिता
सीबीडीटी ने कहा कि इस नई व्यवस्था से टैक्सपेयर्स को AIS में ऐसी जानकारी प्रदर्शित करके पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है. यह कांप्लायंस में सुगमता और बेहतर टैक्सपेयर सेवाओं की दिशा में आयकर विभाग (Income Tax Department) की एक और पहल है.