Weather News: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में अब चिलचिलाती गर्मी फिर से सताने लगी है. बिहार में राहतों का दौर अब खत्म हो गया है और दिन में आसमान से आग बरसने लगी है. वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी अभी और परेशान करेगी.
नई दिल्ली: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में अब चिलचिलाती गर्मी फिर से सताने लगी है. बिहार में राहतों का दौर अब खत्म हो गया है और दिन में आसमान से आग बरसने लगी है. वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी अभी और परेशान करेगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का मौसम इस सप्ताह और अधिक गर्म होने वाला है. दिल्ली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. ठीक ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश में भी रहेगा. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में भी भयंकर गर्मी पड़ने वाली है और तापमान में बढ़ोतरी होगी. भले ही मौसम विभाग ने लू की भविष्यवाणी नहीं की है, मगर स्थिति कमोबेश लू जैसी ही रहने वाली है. वहीं, राजस्थान आग की भट्टी बन चुका है और लोगों का गर्मी की वजह से जीना मुहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें– PM Modi Nomination: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, योगी-शाह समेत ये दिग्गज रहे मौजूद
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें तो आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री पहुंच सकता है. दिन के वक्त काफी तेज धूप निकलेगी और गर्म हवा चलेगी. हालांकि, आने वाले दिनों में पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे था. मगर आज यानी 15 मई से लेकर 19 मई तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी ही दिखेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में इतनी तेज धूप निकलेगी कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें– लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी के साथ बहस में भाग लेने के लिए BJP ने इस दलित नेता का नाम क्यों किया आगे?
किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी बुधवार को साउथ इंडिया के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें– परदेसी हो जाएगा अपना हल्दीराम! खरीदने में जुटी हैं 3 विदेशी कंपनियां, कितनी लगाई धंधे की कीमत?
कहां-कहां भीषण गर्मी का तांडव?
वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भीषण गर्मी का तांडव दिखेगा. इन राज्यों में आसमान से आग बनकर गर्मी बरेसेगी. इन राज्यों में मौसम लगभग शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों में तापमान बढ़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर तो लू की भी भविष्यवाणी है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में अभी राहत की कोई भविष्यवाणी नहीं की है. इस सप्ताह इन राज्यों में भंयकर गर्मी पड़ेगी और दिन के वक्त सूरज की तपिश से लोग झुलसते नजर आएंगे. ऐसे में अभी से ही आप सतर्क हो जाएं और गर्मी का सामना करने को तैयार हो जाएं.