All for Joomla All for Webmasters
समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य 20 रुपये बढ़ाया, राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ने का मूल्य 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ेंWeather Update: भीषण सर्दी से नहीं मिलेगी राहत! बिहार-UP में कंपकंपाएगी ठंड, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, IMD का अपडेट

Sugar Cane Price Rise: कुछ महीनों के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को गन्ने के लिए राज्य परामर्श मूल्य (SAP) 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद बैठक में इसके बारे में फैसला लिया गया.

चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि गन्ने के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. अगेती किस्म की कीमत अब 370 रुपये प्रति क्विंटल होगी जबकि सामान्य किस्म का दाम 360 रुपये प्रति क्विंटल होगा.

अब तक गन्ने की अगेती किस्म का खरीद मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म का खरीद मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल था.

उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना मूल्य में 55 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays: अगले हफ्ते बैंकों में छुट्टियों की भरमार, कहीं 2 दिन तो कहीं 3 दिन होगा काम…नोट कर लें तारीख और निपटा लें काम

2017 में गन्ने की कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल थी.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राज्य में चीनी मिलें बंद होने के कगार पर थीं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 42 लाख परिवार हैं जो गन्ने की खेती करते हैं और 45 लाख मजदूर इस काम में लगे हैं. 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश सरकार ने गन्ने के एसएपी में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद संशोधित कीमत बढ़कर 350 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.

इस बीच, सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने इसे अपर्याप्त बताया.

मुज़फ़्फ़रनगर के पास सिसौली में भाकियू मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि गन्ना मूल्य की घोषणा किसानों के लिए स्वीकार्य नहीं है.

ये भी पढ़ें– शिमला ना ही मसूरी, साउथ में यहां पारा 1 डिग्री पर, जानें मौसम के इस अनोखे मिजाज की वजह

उन्होंने कहा कि बढ़ोतरी अपर्याप्त है और राज्य में उपज की लागत बढ़ गई है. उन्होंने राज्य सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है और मांग की है कि गन्ने के लिए 450 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की जाए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में गन्ने की कीमत उत्तर प्रदेश से ज्यादा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top