All for Joomla All for Webmasters
खेल

राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कोच? रेस में 2 भारतीय और 1 विदेशी दिग्गज

Team India Next coach भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगर पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करते हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस पद पर उनकी जगह लेने के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार 13 मई को टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेदन मांगकर यह तय कर दिया टी20 विश्व कप के बाद बदलाव संभव है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगर पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करते हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस पद पर उनकी जगह लेने के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– IPL 2024 CSK vs GT: 22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, शतक ठोक मनाया जश्न, 17 साल में पहली बार…

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिये अलग अलग कोच रखने की संभावना से इनकार कर दिया है लिहाजा एक ही कोच की तलाश होगी. द्रविड़ का करार टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा लेकिन उनके पास दोबारा आवेदन करने का अधिकार होगा. बीसीसीआई ने 27 मई तक आवेदन मांग हैं जबकि 26 मई को आईपीएल फाइनल है. इससे लगता है कि बोर्ड नये कोच की तलाश में है. नए कोच के लिए कुछ विकल्प इस प्रकार हो सकते हैं.

वीवीएस लक्ष्मण :

अगर वह आवेदन करते हैं तो वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे. 49 वर्ष के लक्ष्मण तीन साल से एनसीए के प्रमुख हैं और भारतीय क्रिकेटरों की अगली नस्ल को बखूबी जानते हैं. द्रविड़ के अवकाश पर होने पर उन्होंने सीनियर टीम की कोचिंग भी की है. उनके कोच रहते भारत ने एशियाई खेल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड तथा आयरलैंड में श्रृंखलायें खेली है.

ये भी पढ़ें– IPL playoff scenarios: RCB ने बदल दिया सारा समीकरण, 3 टीमें बाहर, पर 6 अब भी प्लेऑफ की रेस में, KKR…

गौतम गंभीर :

पिछले दस साल में शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल चुके गंभीर को हर प्रारूप की समझ है. उनके तकनीकी कौशल को नकारा नहीं जा सकता है. केकेआर के कप्तान के तौर पर दो आईपीएल खिताब के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहले दोनों साल में प्लेआफ तक ले जाने का श्रेय उन्हें हासिल है.

उनके कोच रहते केकेआर ने आईपीएल के इस सत्र में शानदार वापसी की है और तालिका में शीर्ष पर है. अब देखना यह है कि उनके जैसा स्वाभिमानी व्यक्ति स्वयं इस पद के लिए आवेदन करता है या नहीं. वैसे केकेआर और उसके मालिक शाहरूख खान से उनका भावनात्मक लगाव उन्हें ऐसा करने से रोक भी सकता है. इसके अलावा विराट कोहली का अगले तीन साल तक तो खेलना तय लग रहा है और ऐसे में उनके आपसी रिश्ते जगजाहिर हैं तो यह कठिन सफर हो सकता है. वैसे गंभीर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अच्छी पटती है.

ये भी पढ़ें– विराट कोहली ने IPL में लगाया रनों का अंबार, दिग्गज ने की फिर से टीम का कप्तान बनाने की मांग, क्यों ना फिर…

जस्टिन लैंगर :

एशेज और टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर अच्छे रणनीतिकार और अनुशासन के मामले में सख्त हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि वह भारत का कोच बनने की संभावना पर विचार कर सकते हैं लेकिन यह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी दबाव वाला काम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top